अर्थजगत की 5 बड़ी खबरें: आम आदमी को लगेगा झटका, बढ़ेंगे CNG के दाम! और अगस्त में गोल्ड ETF में लोगों ने लगाए इतने करोड़

दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में सीएनजी और पीएनजी के दाम अक्टूबर में 10-11 फीसदी तक बढ़ सकते हैं और सोने के दाम गिरने के साथ ही सोने में निवेश बढ़ने लगा है। अगस्त महीने में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में 23.92 करोड़ रुपए का निवेश आया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अगले महीने 10-11 फीसदी बढ़ सकते हैं CNG के दाम

आम आदमी को अक्टूबर महीने में एक बड़ा झटका लग सकता है। दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में सीएनजी और पीएनजी के दाम अक्टूबर में 10-11 फीसदी तक बढ़ सकते हैं। ब्रोकरेज कंपनी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार द्वारा निर्धारित गैस के दाम करीब 76 फीसदी बढ़ने वाले हैं, जिसका असर सीएनजी और पीएनजी की कीमतों पर भी पड़ेगा। सरकार गैस सरप्लस वाले देशों की दरों का इस्तेमाल करती है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी जैसी कंपनियों को नामांकन के आधार पर दिए गए क्षेत्रों के लिए प्राकृतिक गैस की कीमतों की सरकार प्रत्येक छह माह में समीक्षा करती है। अगली समीक्षा एक अक्टूबर को होनी है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि एक अक्टूबर, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक एपीएम या एडमिनिस्टर्ड रेट बढ़कर 3.15 डॉलर प्रति यूनिट हो जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अगस्त में गोल्ड ETF में लोगों ने लगाए 24 करोड़ रुपए

सोने के दाम गिरने के साथ ही सोने में निवेश बढ़ने लगा है। अगस्त महीने में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में 23.92 करोड़ रुपए का निवेश आया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के अनुसार 2021 के पहले 8 महीने के दौरान गोल्ड ETF में कुल 3,070 करोड़ रुपए का निवेश आया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के अनुसार इस कैटेगरी में फोलियो की संख्या भी बढ़ी है। अगस्त में फोलियो की संख्या बढ़कर 21.46 लाख हो गई, जो पिछले महीने 19.13 लाख थी। AMFI के आंकड़ों के अनुसार गोल्ड ETF का कुल असेट अंडर मैनेजमेंट जुलाई अंत तक 16,750 करोड़ रुपए था। जो अगस्त के आखिर तक घटकर 16,350 करोड़ रुपए पर आ गया है। ऐसा सोने की कीमत गिरने के कारण हुआ है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

कोविड की उछाल के बीच ब्रिटेन की जीडीपी वृद्धि रुकी

ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) ने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में जुलाई में मासिक केवल 0.1 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है। जो फरवरी 2020 में इसके पूर्व-महामारी स्तर से 2.1 प्रतिशत कम है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को ओएनएस के हवाले से कहा कि जून में 1.5 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि के बाद जुलाई में सेवा उत्पादन मोटे तौर पर कम रहा, जबकि उत्पादन क्षेत्र में 1.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई और निर्मा ण क्षेत्र में 1.6 प्रतिशत की कमी आई। वित्तीय सेवा फर्म आईएनजी के एक विकसित बाजार अर्थशास्त्री जेम्स स्मिथ ने कहा, जैसे ही गर्मी धीरे-धीरे समाप्त होती है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि जुलाई में हमारे पिछले मासिक आर्थिक अद्यतन के बाद से यूके की वसूली रुक गई है। स्मिथ ने कहा कि ब्रिटेन में महामारी की तीसरी लहर को रोक दिया है।फोटो: सोशल मीडिया

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। दरअसल, 3 सितंबर 2021 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 8.895 अरब डॉलर बढ़कर 642.453 अरब डॉलर पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। विदेशी मुद्रा भंडार इससे पिछले 27 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में 16.663 अरब डॉलर बढ़कर 633.558 अरब डॉलर हो गया था। इससे पहले, 20 अगस्त 2021 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.47 अरब डॉलर घटकर 616.895 अरब डॉलर रह गया था। 13 अगस्त, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.099 अरब डॉलर घटकर 619.365 अरब डॉलर रह गया था। 6 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 621.464 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

आईफोन 13 की मांग एप्पल को 5जी शिपमेंट का एक तिहाई हिस्सा हासिल में करेगा मदद

आईफोन 13 की मांग एप्पल को 5जी शिपमेंट का एक तिहाई हिस्सा हासिल में करेगा मददटेक दिग्गज एप्पल को इस साल की दूसरी छमाही में मजबूत बिक्री देखने की संभावना है, जिससे वह 2021 में कुल वैश्विक 5जी स्मार्टफोन शिपमेंट का एक-तिहाई हिस्सा हासिल कर सकता है। मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट के अनुसार, आईफोन 12 और आगामी 13 सीरीज डिवाइस वैश्विक 5जी शिपमेंट को लगभग 200 मिलियन यूनिट तक पहुंचाने के लिए तैयार हैं, जिससे चौथी तिमाही में 2021 के कुल शिपमेंट को 605 मिलियन तक बढ़ाने में मदद मिलेगा मार्केट रिसर्च फर्म ने एक बयान में कहा, पिछले साल अक्टूबर में देर से लॉन्च होने के बावजूद, एप्पल के आईफोन 12 ने वैश्विक स्तर पर सभी 5जी स्मार्टफोन शिपमेंट का 24 प्रतिशत हिस्सा लिया।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia