पाकिस्तान में सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर विवाद, पाक मंत्री ने भारत का नाम लेकर इमरान खान को चेताया!

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को नए सेना प्रमुख की नियुक्ति को विवादास्पद बनाने की कोशिश को रोकने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पर विवाद बढ़ने से भारत का हौसला बढ़ेगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को नए सेना प्रमुख की नियुक्ति को विवादास्पद बनाने की कोशिश को रोकने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पर विवाद बढ़ने से भारत का हौसला बढ़ेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा संविधान के प्रावधानों के अनुसार नए सेना प्रमुख की नियुक्ति में इमरान को शामिल करने की बात कही।

समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सेना प्रमुख की नियुक्ति को स्थगित करने की खान की मांग को ठंडे बस्ते में डालते हुए आसिफ ने कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री को देश के सम्मान को दांव पर लगाने और भारत को खुश करने का मौका नहीं देने देंगे। उन्होंने एक प्रेस के दौरान कहा, नियुक्ति नवंबर में तय कार्यक्रम के अनुसार की जाएगी।


समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख देश में राजनीतिक अनिश्चितता को बढ़ावा देकर भारत को हम पर हंसने का अवसर दे रहे हैं।इससे पहले संवाददाता सम्मेलन में आसिफ ने एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए शरीफ के समरकंद दौरे को 'बेहद सफल' करार दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दो दिवसीय यात्रा के दौरान 10 देशों के प्रमुखों से मुलाकात की, जिन्होंने पाकिस्तान के बाढ़ प्रभावित लोगों को समर्थन देने का वादा किया। प्रधानमंत्री ने गुरुवार और शुक्रवार को एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की बैठक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया।


आसिफ ने कहा कि चीनी, रूसी, ईरानी और तुर्की के राष्ट्राध्यक्षों के साथ बैठकें शरीफ की यात्रा का मुख्य आकर्षण रही। उन्होंने कहा, इन सभी देशों ने पाकिस्तान को सहायता देने का वादा किया। रक्षा मंत्री ने यह भी घोषणा की, कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर नवंबर के पहले सप्ताह में शहबाज बीजिंग का दौरा करेंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia