दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी, अब तक 2.75 करोड़ लोग संक्रमित, 8.97 लाख की मौत, जानें कहां कैसे हैं हालात

10 हजार से अधिक मौतों वाले देशों में मैक्सिको (68,484), यूके (41,675), इटली (35,563), फ्रांस (30,770), स्पेन (29,594), पेरू (29,976), ईरान (22,542), कोलंबिया (21,611), रूस (17,939), दक्षिण अफ्रीका (15,086) और चिली (11,682) हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 2.75 करोड़ से अधिक हो गई है। वहीं, इस बीमारी से अब तक 8.97 लाख लोगों की जान जा चुकी है। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के ताजा अपडेट के अनुसार, बुधवार की सुबह तक 27,570,742 मामले और 8,97,383 मौतें दर्ज हो चुकी थीं।

दुनिया में सबसे अधिक 63,27,009 मामलों और 1,89,653 मौतों के साथ अमेरिका शीर्ष पर है। इसके बाद भारत 43,70,128 संक्रमणों और 73,890 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है।

संक्रमण की बात करें तो ब्राजील 41,62,073 मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है। उसके बाद रूस (10,32,354), पेरू (6,91,575), कोलम्बिया (6,71,533), मैक्सिको (6,42,860), दक्षिण अफ्रीका (6,40,441), स्पेन (5,34,513), अर्जेंटीना (5,00,034), चिली (4,25,541), ईरान (3,91,112), फ्रांस (3,73,718), यूके (3,54,932), बांग्लादेश (3,29,251), सऊदी अरब (3,22,237), पाकिस्तान (2,99,659), तुर्की (2,83,270), इटली (2,80,153), इराक (2,69,578), जर्मनी (2,54,957), फिलीपींस (2,41,987), इंडोनेशिया (2,00,035), यूक्रेन (1,43,914), इजरायल (1,37,565) कनाडा (1,35,757), बोलीविया (1,22,308), कतर (1,20,579), इक्वाडोर (1,10,757) और कजाकिस्तान (1,06,498) हैं।


वहीं, 10 हजार से अधिक मौतों वाले देशों में मैक्सिको (68,484), यूके (41,675), इटली (35,563), फ्रांस (30,770), स्पेन (29,594), पेरू (29,976), ईरान (22,542), कोलंबिया (21,611), रूस (17,939), दक्षिण अफ्रीका (15,086) और चिली (11,682) हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia