जापान में कोरोना का कहर! एक दिन में रिकॉर्ड 456 मौत, महीने भर में हजारों लोगों की गई जान

दिसंबर 2022 में जापान में कोविड से रिकॉर्ड 7,688 मौतें दर्ज की गईं, जो पिछले कोरोना लहर के दौरान अगस्त में दर्ज 7,329 के उच्च स्तर को पार कर गई। जापान में पिछले तीन महीने में कोविड से मरने वालों की संख्या बीते साल की इसी अवधि की तुलना में 16 गुना अधिक है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

जापान में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कोविड से 456 मौतों की सूचना दी है, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक है। वहीं देश में पिछले एक माह में कोरोना से हजारों लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 245,542 लोग कोरोनो से पीड़ित हो चुके हैं।

जापान टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को आए 18,638 के मुकाबले शुक्रवार को कोरोना के 20,720 नए मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि टोक्यो में गंभीर लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती संक्रमित लोगों की संख्या 53 थी, जो गुरुवार से चार अधिक है। राष्ट्रव्यापी आंकड़ा 659 था, जो गुरुवार से नौ ऊपर है।


दिसंबर 2022 में जापान में कोविड के कारण रिकॉर्ड 7,688 मौतें दर्ज की गईं, जो पिछले कोरोना लहर के दौरान अगस्त में दर्ज 7,329 के उच्च स्तर को पार कर गई थी। मेनिची जापान के अनुसार आठवीं लहर की शुरुआत के साथ नवंबर से मरने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। जापान में पिछले तीन महीनों में कोविड से मरने वालों की संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 16 गुना अधिक है।

इस साल 31 अगस्त से 27 दिसंबर तक चार महीने की अवधि में कोविड से मरने वालों में 80 साल से अधिक आयु वाले 40.8 प्रतिशत लोग शामिल थे। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि मरने वालों में 90 और उससे अधिक उम्र के लोगों की संख्या 34.7 प्रतिशत और 70 से अधिक आयु वालों की संख्या 17 प्रतिशत थी। कुल मिलाकर इन तीन आयु वर्ग के लोगों में 92.4 प्रतिशत मौतें हुईं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia