दुनिया की 5 बड़ी खबरें: कोरोना वैक्सीन से कैंसर पीड़ितों को मिलेगी राहत! और पाक के पूर्व राष्ट्रपति की तबियत बिगड़ी

कोरोना संक्रमण से बचाव में विकसित वैक्सीन से कैंसर मरीजों में सकारात्मक नतीजे देखने को मिल रहे हैं और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी की तबियत बिगड़ गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वैक्सीन से कैंसर पीड़ितों को मिल सकती है राहत

कोरोना संक्रमण से बचाव में विकसित वैक्सीन से कैंसर मरीजों में सकारात्मक नतीजे देखने को मिल रहे हैं जो इस लाइलाज बीमारी (कैंसर) से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस बीमारी से ग्रस्त मरीजों पर किए गए अध्ययन के नतीजों में यह बात सामने आई है। अध्ययन के अनुसार, कैंसर से पीड़ित मरीजों में कोरोना वैक्सीन कारगर पाई गई है। वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के तीन से चार हफ्ते बाद करीब 95 फीसद कैंसर मरीजों में कोरोना के प्रति इम्यून रिस्पांस काफी हद तक बेहतर पाया गया। यह अध्ययन जिन शोधकर्ताओं के ग्रुप ने किया उसमें भारतीय मूल के शोधकर्ता भी हैं। कैंसर सेल पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, यह शोध 131 कैंसर पीड़ितों पर किया गया। इसमें वैक्सीन की दोनों खुराक लगने के बाद प्रतिभागियों की जांच की गई। इनमें से करीब 95 फीसद प्रतिभागियों में एंटीबॉडी की मौजूदगी पाई गई जबकि सात कैंसर मरीजों में एंटीबॉडी नहीं बनी जिनकी हालत गंभीर है। इस अध्ययन में शामिल किए गए प्रतिभागियों की औसत आयु 63 साल थी। दूसरी ओर कोपनहेगन यूनिवर्सिटी में कैंसर सेल के मेंब्रेन पर रिार्चर फोकस कर रहे हैं। हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज के फैक्ल्टी ने एक नया तरीका पेश किया है जो कैंसर सेल के जरिए ही क्षति को पूरा करेगा।

अमेरिका: बाइडन प्रशासन ने म्यांमार के 22 अधिकारियों पर लगाया बैन

अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन ने म्यांमार में तख्तापलट के बाद लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर सरकार की कार्रवाई के कारण शुक्रवार को 22 वरिष्ठ अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों पर पाबंदी लगा दी। अमेरिकी सरकार ने म्यांमार सेना के सात सदस्यों और उनके परिवार के 15 सदस्यों पर पाबंदी लगाने की घोषणा की है। म्यांमार में फरवरी में तख्तापलट और देश में प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई के जवाब में अमेरिका ने यह पाबंदी लगाई है। इसके अलावा ईरान के तीन अधिकारियों पर पूर्व में लगाई गई पाबंदी हटा ली गई। अमेरिका के राजकोष विभाग ने कहा कि सेना द्वारा लोकतंत्र का दमन और बर्मा (म्यांमार) के लोगों के खिलाफ क्रूर हिंसा का अभियान अस्वीकार्य है। बयान में कहा गया कि अमेरिका म्यांमा की सेना के खिलाफ जुर्माना लगाना जारी रखेगा। म्यांमार के सूचना मंत्री चिट नेंग, श्रम मंत्री, सामाजिक कल्याण मंत्री समेत कई वरिष्ठ मंत्रियों के खिलाफ पाबंदी लगाई गई है। अमेरिकी अधिकारी क्षेत्र में इन अधिकारियों की संपत्ति पर रोक लग जाएगी और अमेरिकी लोग इनके साथ किसी तरह का कारोबार नहीं कर पाएंगे।

पाकिस्तान: पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की तबियत बिगड़ी

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी की तबियत बिगड़ गई है। शुक्रवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि संसद सत्र के दौरान उन्हें थकान हुई, जिससे वह अपने आपको अस्वस्थ महसूस करने लगे। चिकित्सकों ने उनके रक्त के नमूने लिए और इलाज शुरू कर दिया है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पार्टी सूत्रों के हवाले से अपनी खबर में कहा है कि जरदारी अदालत में पेशी के लिए यात्रा करने और बजट सत्र के कारण थकान होने से बीमार पड़ गए थे। आसिफ जरदारी को देखने के लिए उनके बेटे बिलावल भुट्टो-जरदारी इस्लामाबाद से यहां पहुंचे और उनकी बेटी बख्तावर भुट्टो-जरदारी भी अपने पति के साथ दुबई से पहुंची है। बता दें कि हाल में संसद में बिलावल ने कहा था कि बीमार होने के बावजूद जरदारी बजट सत्र में शामिल हुए थे। जरदारी 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे।

डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने लॉन्च किया GETTR

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी समय से फेसबुक और ट्विटर पर बैन हैं। इस वजह से ट्रंप के चाहने वालों ने उनके लिए नया रास्ता निकाला है। दरअसल सोशल मीडिया को लेकर ट्रंप के प्यार और दीवानगी को देखते हुए उनकी टीम ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। ट्रंप के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार जेसन मिलर ने फ्री स्पीच और 'बिना किसी पूर्वाग्रह' से ग्रसित कंटेट को बढ़ावा देने के लिए ट्विटर जैसा सोशल मीडिया मंच GETTR लॉन्च किया है। हालांकि अभी तक पूर्व राष्ट्रपति ने इस मंच पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है। गेटर गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। इस ऐप को एक ब्राउजर के जरिए भी एक्सेस किया जा सकता है। इसे ऐप स्टोर का इस्तेमाल करने के लिए 'M' के रूप में रेट किया गया है, जिसका अर्थ है कि आयु 17 वर्ष और उससे अधिक उम्र के यूजर्स ही इसे इस्तेमाल करे। यह ऐप काफी हद तक ट्विटर जैसा दिखता है जो एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट के कई पहलुओं से लैस है।

यूक्रेन को विश्व बैंक से 350 मिलियन डॉलर का ऋण प्राप्त हुआ

यूक्रेन के वित्त मंत्रालय ने पुष्टि की है कि यूक्रेन को विश्व बैंक से 350 मिलियन डॉलर का ऋण मिला है। इसकी सूचना इंटरफैक्स-यूक्रेन समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को दी। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया जून के अंत में, यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्यामल ने कहा कि सरकार ने विश्व बैंक के साथ ऋण पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। शमीहल के अनुसार, धन का उपयोग कोविड -19 प्रभाव से यूक्रेन की आर्थिक सुधार को बढ़ावा देने, कमजोर समूहों के लिए सामाजिक सहायता प्रदान करने और भूमि बाजार जैसे कुछ क्षेत्रों के सुधारों को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। महामारी के कारण, राष्ट्रीय बैंक के अनुसार, 2020 में यूक्रेनी अर्थव्यवस्था में 4।4 प्रतिशत की कमी आई है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia