फिर लौट रही कोरोना की लहर, अब इन देशों में दोबारा लगने जा रहा लॉकडाउन!

कोरोना वायरस से दुनिया के कई बड़े देश अब भी परेशान हैं। कई जगह लगातार नए मामले बढ़ रहे हैं। यूरोप और अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। ब्रिटेन का भी बुरा हाल है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

कोरोना वायरस से दुनिया के कई बड़े देश अब भी परेशान हैं। कई जगह लगातार नए मामले बढ़ रहे हैं। यूरोप और अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। ब्रिटेन का भी बुरा हाल है। यहां तो कई जगह फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं जर्मनी, फ्रांस समेत कई यूरोपियन देश फिर से लॉकडाउन लगाने की तैयारी में हैं। जर्मनी ने तो एक माह के लिए दोबारा रेस्टोरेंट और बार बंद करने का आदेश तक जारी कर दिया है।

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने जर्मनी के शीर्ष अधिकारियों से प्रतिबंधों को सख्त करने को लेकर चर्चा की है। वहीं, फ्रांस में एक दिन में 50 हजार से ज्यादा केस सामने आने के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने देश को संबोधित करते हुए कोरोना को लेकर नए नियम और प्रतिबंधों को लेकर तैयार रहने की बात कही है। WHO के आंकड़ों के मुताबिक, यूरोप में पिछले एक हफ्ते में 37 फीसदी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। यहां रिकॉर्ड 13 लाख नए मरीज आए हैं। कहा जा रहा है कि यूरोप में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है।


वहीं ब्रिटेन में भी कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालात ये हैं कि कई शहरों में सख्त लॉकडाउन तक लगाना पड़ा है। ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस ने संक्रमण को काबू करने के लिए वेल्स, ग्रेटर मैनचेस्टर, लिवरपूल सिटी, लंकाशायर, साउथ यॉर्कशायर और स्कॉटलैंड में लॉकडाउन लगाया है। यहां लोगों को घर से बाहर निकलने से मना किया गया है।

कोरोना के जानकार पहले से ही कहते रहे हैं कि सर्दियों में यह वायरस और भी खरतनाक हो सकता है। सर्दियों के बढ़ने के साथ ही यूरोप में यह वायरस अपना भयानक रूप दिखाना शुरू कर चुका है। यूरोप में हाल ही में 2,05,809 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे। इनमें सबसे ज्यादा फ्रांस से 45 हजार और ब्रिटेन में 23 हजार मामले आए है। यूरोप में पिछले एक हफ्ते में 37 फीसदी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 29 Oct 2020, 1:56 PM