चीन में दोबारा कहर बरपा सकता है कोरोना वायरस, शुभ संकेत नहीं दे रहे ये आंकड़े?

चीन में कोरोना का कहर कम हो गया है, लेकिन जो नए रिपोर्ट सामने आ रहे हैं वो कुछ और ही इशारा कर रहे हैं। रविवार को चीन में कोरोना के 39 कन्फर्म केस सामने आए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना का कहर दुनिया भर में जारी है। चीन से शुरू हुआ COVID-19 का प्रकोप पूरी दुनिया फैल गया है। इटली, स्पेन, अमेरिका, जर्मनी समते सभी बड़े देश इसके आगे बेबस नजर आ रहे हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा मौते इटली में हुई है, वहीं स्पेन और अमेरिका में भी मौत का आंकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि चीन में कोरोना का कहर कम हो गया है, लेकिन जो नए रिपोर्ट सामने आ रहे हैं वो कुछ और ही इशारा कर रहे हैं। रविवार को चीन में कोरोना के 39 कन्फर्म केस सामने आए। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इनमें से 38 वैसे लोगों में संक्रमण पाया गया जो विदेश से चीन वापस लौटे हैं।

चीन के एक अधिकारी ने कहा कि बीजिंग में लंबे समय तक कोरोना को लेकर अलर्ट और सावधानी बरती जाएगी, क्योंकि विदेश से लगातार चीन के लोग वापस लौट रहे हैं। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन (एनएचसी) ने सोमवार को बताया कि COVID-19 का एक घरेलू केस सामने आया है जबकि 38 ऐसे लोगों में संक्रमण पाया गया जो विदेशों से चीन वापस लौटे हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में पहली बार चीन के वुहान में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। इसके बाद लगातार वहां कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा। मार्च के अंत तक चीन में 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई लेकिन उसके बाद चीन में धीरे-धीरे कोरोना का संक्रमण बिल्कुल कम हो गया। जबकि दुनिया के दूसरे देशों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा।


हालांकि चीनी अधिकारियों को फिर से चीन में कोरोना का खतरा नजर आ रहा है। उन्हें डर है कि कहीं फिर से चीन में यह वायरस फैल न जाए, क्योंकि चीन अब दूसरे देशों में फंसे अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट कर वापस ला रहा है। ऐसे में जो भी चीनी नागरिक विदेश से लौट रहे हैं उनमें से ज्यादातर कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस से चीन में अब तक कुल 3,331 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को भी वुहान में एक शख्स की कोरोना के कारण मौत हो गई। जबकि अबतक चीन में 81,708 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। इनमें से 77,078 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जबकि 1,299 लोगों का इलाज अब भी जारी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 06 Apr 2020, 2:00 PM