Coronavirus का कहर, ट्विटर ने अपने 5000 कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा

कोविड-19 के नए-नए स्थानों पर फैलने की खबरों के बीच ट्विटर ने दुनियाभर में अपने 5,000 कर्मियों को घर से काम करने के लिए कहा है। कंपनी ने हांगकांग, जापान और दक्षिण कोरिया में अपने कर्मियों के लिए यह अनिवार्य कर दिया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

कोविड-19 के नए-नए स्थानों पर फैलने की खबरों के बीच ट्विटर ने दुनियाभर में अपने 5,000 कर्मियों को घर से काम करने के लिए कहा है। कंपनी ने हांगकांग, जापान और दक्षिण कोरिया में अपने कर्मियों के लिए यह अनिवार्य कर दिया है। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म अपने कर्मियों पर गैर-जरूरी यात्रा करने पर पहले ही प्रतिबंध लगा चुका है।

प्लेटफॉर्म ने कहा कि अमेरिका में कंपनी के कार्यालय ऐसे कर्मियों के लिए खुले रहेंगे, जिन्हें कार्यालय जाना जरूरी लग रहा है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "हम दुनियाभर के अपने ऐसे कर्मियों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, जो घर से काम कर सकते हैं। हमारा लक्ष्य हमारे तथा हमारे आसपास की दुनिया में कोविड-19 के फैलने की संभावना कम से कम करना है।"


हांगकांग, जापान और दक्षिण कोरिया में ट्विटर के कर्मियों के लिए घर से काम करना अनिवार्य कर दिया गया है।

गौरतलब है कि दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल शो Mobile World Congress 2020 को कोरोना वायरस के डर से कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा भी इस वजह कई टेक इवेंट को या तो कैंसिल किया जा रहा है या इसे डीले किया जा रहा है।


फेसबुक ने अपना सालाना डेवेलपर कॉन्फ्रेंस F8 भी कोरोना वायरस की वजह से कैंसिल कर दिया है। ऐपल ने चीन के सभी ऐपल स्टोर को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है। गूगल ने भी चीन में अपने सभी ऑफिस को कोरोना वायरस की वजह से बंद कर दिया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia