विश्व में कोरोना के मामले 49.36 करोड़ के पार, अब तक 61.5 लाख से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग ने नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 493,628,645, मरने वालों की संख्या 6,158,704 और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर 11,044,188,691 हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 49.36 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक कुल 61.5 लाख से ज्यादा की मौत हो चुकी है, जबकि 11 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बुधवार सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 493,628,645, मरने वालों की संख्या 6,158,704 और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर 11,044,188,691 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, 80,208,763 कोरोना मामलों और 982,576 मौतों की संख्या के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है। भारत 43,029,839 मामलों के साथ दूसरा सबसे बड़ा प्रभावित देश है।

सीएसएसई के अनुसार, 1 करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (30,042,272) फ्रांस (26,428,476), जर्मनी (21,886,726), यूके (21,573,997), रूस (17,664,790), तुर्की (14,919,591), इटली (14,966,058), दक्षिण कोरिया (14,553,644) और स्पेन (11,551,574) हैं।

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (660,786), भारत (521,416), रूस (362,890), मैक्सिको (323,235), पेरू (212,354), यूके (166,751), इटली (160,103), इंडोनेशिया (155,421), फ्रांस (143,832), ईरान (140,407), कोलंबिया (139,678), जर्मनी (130,368), अर्जेटीना (128,106), पोलैंड (115,395), स्पेन (102,541) और दक्षिण अफ्रीका (100,067) शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia