कोरोना: अमेरिका में 24 घंटे में 1021 मौतें, कुल संक्रमित 1924051, जानें दुनिया के मुकाबले भारत में कैसे हैं हालात

कोरोना प्रभावित देश में ब्राजील दूसरे नंबर पर है। यहां पर अब तक 615,870 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 306,834 केस सक्रिय हैं और 274,997 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। ब्राजील में अब तक कोरोना वायरस से 34,039 लोगों की मौत हो चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,021 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 1,08,120 हो गया है। अमेरिका में अब तक 1,924,051 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1,101,626 केस सक्रिय हैं और 712,252 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना प्रभावित देशों में अमेरिका पहले नंबर पर है।

दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना प्रभावित देशों में ब्राजील दूसरे नंबर पर है। यहां पर अब तक 615,870 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 306,834 केस सक्रिय हैं और 274,997 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। ब्राजील में अब तक कोरोना वायरस से 34,039 लोगों की मौत हो चुकी है।


कोरोना प्रभावित देशों में रूस दुनिया में तीसरे नंबर पर है। रूस में कोरोना के 441,108 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 231,101 के सक्रिय हैं और 204,623 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। रूस में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 5,384 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

स्पेन कोरोना प्रभावित देशों में चौथे नंबर पर हैं। स्पेन में कोरोना के अब तक 287,740 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना की चपेट में आकर स्पने में अब तक 27,133 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, ब्रिटेन 281,661 संक्रमितों और 39,904 मौतों के साथ पांचवें और इटली 234,013 संक्रमितों और 33,689 मौते के साथ छठें नंबर पर है।


कोरोना प्रभावित देशों में भारत 7वें नंबर पर पहुंच गया है। भारत में अब तक कोरोना के 226,713 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 111,900 केस सक्रिय हैं और 108,450 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। भारत में कोरोना से अब तक 6,363 लोगों की जान जा चुकी है। चिंता की बात यह है कि भारत में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 05 Jun 2020, 8:46 AM
/* */