अमेरिका में कोरोना संक्रमित 55 लाख के पार, अब तक 1 लाख 72 हजार से ज्यादा की गई जान, जानें टॉप 3 देशों के हालात

अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य कैलिफोर्निया है। यहां पर अब तक 640,722 लोग संक्रमित हो चुके हैं। फ्लोरिडा में यह आंकड़ा बढ़कर 569,331 हो गया है। वहीं न्यूयॉर्क में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 426,571 पहुंच गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दुनिया भर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस ने कहर बरपया है तो वो है अमेरिका। यहां पर अभी भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 लाख के पार पहुंच गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) के अनुसार कोरोना से अमेरिका में अब तक कुल 5,505,074 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं, इस महामारी से मरने वालों का संख्या बढ़कर 172,418 हो गई है।

अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य कैलिफोर्निया है। यहां पर अब तक 640,722 लोग संक्रमित हो चुके हैं। फ्लोरिडा में यह आंकड़ा बढ़कर 569,331 हो गया है। वहीं न्यूयॉर्क में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 426,571 पहुंच गई है। कोरोना के संक्रमितों और उससे हुई मौतों के मामलों में अमेरिका दुनिया भर में सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है।


दुनिया में कोरोना प्रभावित देश में ब्राजील दूसरे नंबर पर है। ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 49,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसी 24 घंटे के भीतर 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना के 49,298 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,456,652 हो गई है। ब्राजील में कोरोना से अब तक 111,100 मरीजों की मौत हो गई।

कोरोना प्रभावित देशों में भारत तीसरे नंबर पर है। भारत में कोरोना संक्रमितो की संख्या 28 लाख के पार पहुंच गई है। इसमें 6,85,760 मामले सक्रिय हैं। इलाज के बाद 20,96,068 लोगों को डिचार्ज किया जा चुका है। भारत में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 53,994 लोगों की जान जा चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 Aug 2020, 8:51 AM