भारत पर सितम, पाक पर करम! इधर इंडिया पर फोड़ा टैरिफ बम, उधर पाकिस्तानी आर्मी चीफ मुनीर को अमेरिका ने भेजा बुलावा

आसिम मुनीर अमेरिकी सेना के जनरल और यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड के कमांडर माइकल कुरिला के विदाई समारोह में हिस्सा लेने वॉशिंगटन जा रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका से बीते 24 घंटे में जो खबरें सामने आई हैं, उससे भारत को गहरा आघात पहुंचा है। इसके साथ ही भारत की विदेश नीति एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया और भारत पर टैरिफ के बोझ को 50 फीसदी तक पहुंचा दिया। अब खबर आ रही है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर एक बार फिर अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं।

आसिम मुनीर का अमेरिकी दौरा इसी महीने होगा। दो महीने के भीतर यह उनका यह दूसरा अमेरिकी दौरा होगा। इस दौरे से अमेरिका और पाकिस्तान के बीच लगातार गहराते द्विपक्षीय संबंधों के संकेत मिल रहे हैं।

जनर के रिटायरमेंट समारोह में शामिल होंगे मुनीर

बताया जा रहा है कि मुनीर अमेरिकी सेना के जनरल और यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के कमांडर माइकल कुरिला के विदाई समारोह में हिस्सा लेने वॉशिंगटन जा रहे हैं। गौर करने वाली बात यह भी है कि माइकल कुरिला ने अपने कार्यकाल में आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान को एक बेहतरीन साझेदार बताया था।


जनरल ने की थी पाकिस्तान की तारीफ

मिडिल ईस्ट में अमेरिकी सेना की अगुवाई करने वाले आर्मी जनरल कुरिला इस महीने के अंत में रिटायर हो रहे हैं। कुछ महीने पहले ही कुरिला ने अमेरिकी इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर आईएसआईएस के 5 आतंकियों को पकड़ने के लिए पाकिस्तान की जमकर तारीफ की थी।

कुरिला ने कहा था कि दुनियाभर में आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान बेहतरीन साझेदार रहा है। ऐसे में हमें पाकिस्तान और भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने की जरूरत है।

जून में ही हुई थी मुनीर और ट्रंप की मुलाकात

आसिम मुनीर इसी साल जून में अमेरिका के दौरे पर गए थे। उन्होंने दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच भी किया था। दोनों की मुलाकात करीब 2 घंटे चली थी। बाद में व्हाइट हाउस की प्रवक्ता अन्ना केली ने बताया था कि राष्ट्रपति ट्रंप ने जनरल मुनीर को मिलने के लिए इसलिए बुलाया क्योंकि मुनीर ने ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध रोकने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार देने की सिफारिश की थी।


ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% अतिरिक्त टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यूक्रेन युद्ध के बाद से रूस से सस्ते दाम पर लगातार कच्चा तेल खरीदने के कारण ट्रंप ने भारत पर यह अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। इसके साथ ही भारत पर अमेरिका अब तक कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगा चुका है।

भारत पर सितम, पाकिस्तान पर करम!

अमेरिका ने भारत के मुकाबले पाकिस्तान पर सिर्फ 19 फीसदी है टैरिफ लगाया है। वहीं, भारत पर अमेरिका ने 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाकार 50 फीसदी तक पहुंचा दिया है। अमेरिका ने हाल ही में पाकिस्तान के साथ एक तेल समझौता किया किय था। दोनों देशों के बीच हुए इस व्यापार एवं ऊर्जा समझौते के तहत पाकिस्तान के बड़े तेल रिजर्व विकसित करने में सहयोग करेगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia