पाकिस्तान में बाढ़ से तबाही! 1500 के पार हुई मरने वालों की संख्या, बीते 24 घंटों में 15 की मौत

एनडीएमए के ताजा आंकड़ों के अनुसार, जून के मध्य से भारी मानसून की बारिश से अचानक आई बाढ़ ने कुल 1,979,485 घरों को नष्ट कर दिया, जबकि 12,716 किलोमीटर सड़कें और 374 पुल क्षतिग्रस्त हो गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,559 हो गई है, जबकि 12,850 अन्य घायल हो गए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एनडीएमए के हवाले से बताया कि मंगलवार को बीते 24 घंटों में और 15 लोगों की मौत की सूचना मिली है। पीड़ितों में एक बच्चा और तीन महिलाएं शामिल हैं।

एनडीएमए के ताजा आंकड़ों के अनुसार, जून के मध्य से भारी मानसून की बारिश से अचानक आई बाढ़ ने कुल 1,979,485 घरों को नष्ट कर दिया, जबकि 12,716 किलोमीटर सड़कें और 374 पुल क्षतिग्रस्त हो गए।

बाढ़ से देशभर में 973,632 पशुओं की मौत हो गई है। एनडीएमए, अन्य सरकारी संगठनों, स्वयंसेवकों और गैर सरकारी संगठनों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत अभियान जारी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia