चीन में कोरोना से मचे कोहराम के बीच नींबू के लिए मारामारी, बढ़ी इसकी मांग, जानें क्यों खरीद रहे लोग?

चीन के लोग अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने करने के लिए नींबू खरीद रहे हैं और इसका इस्तामाल कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, चीन में कोरोना और सर्दी-खांसी की दवाइयों की किल्लत है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट चीन और जापान समेत दुनिया के कई हिस्सों में कहर बरपा रहा है। इस समय चीन का बसे बुरा हाल है। चीन में कोरोना के कहर के बीच लोग को नींबू के लिए मारामरी करते देखा जा रहा है। चीन में नींबू की मांग अचानक बढ़ गई है। सवाल है कि आखिर क्यों चीन में लोग नींबू क्यों खरीद रहे हैं? बताया जा रहा है कि बीजिंग और शंघाई में करोना से बचाव के लिए लोग ऐसा कर रहे हैं। लोग अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने करने के लिए नींबू खरीद रहे हैं और इसका इस्तामाल कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, चीन में कोरोना और सर्दी-खांसी की दवाइयों की किल्लत है। ऐसे में लोग नेचुरल तरीके से इम्यूनिटी बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि यही वजह है कि चीन में नींबू की मांग बढ़ गई है।

जाहिर है नींबू में भरपूर मात्रा में ‘विटामिन सी’ पाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि ‘विटामिन सी’ कोरोना वायरस से बचाव करता है। हालांकि इसकी कोई वैज्ञानिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। चीन में सिर्फ नींबू की मांग ही नहीं बढ़ी है, बल्कि डिब्बाबंद पीले आड़ू की मांग भी काफी बढ़ गई है। इसे भी लोग काफी खरीद रहे हैं। कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि यह भूख में सुधार करने में मददगार है। इनके अलावा चीन में पेन किलर और कोरोना की दवाओं की मांग भी काफी बढ़ गई है।


चीन में कोरोना के मामले दोगुना तेजी से बढ़ रहे

चीन में कोरोना वायरस से दहशत का माहौल है। चीन में कोरोना वायरस के मामले दोगुना तेजी से बढ़ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी अंकड़ों के मुताबिक, हाल के दिनों में चीन के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका जैसे देशों में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में भी इस वैरिएंट के चार मामले अब तक सामने आ चुके हैं। लेकिन लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं। बल्कि इससे बचाव के जो भी उपाय सुझाए जा रहे हैं, उसे पालन करे की जरूरत है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia