मंकीपॉक्स के मामलों में कमी के बावजूद यूरोपीय देश सतर्क, अतिरिक्त वैक्सीन डोज खरीद रहा यूरोपीय संघ

यूरोपीय स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा आयुक्त स्टेला क्यारीकाइड्स ने कहा कि यूरोपीय संघ में मंकीपॉक्स के मामलों की घटती संख्या राहत भरी खबर है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि खतरा टल गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

यूरोपीय आयोग ने कहा कि उसने यूरोपीय संघ (ईयू) में मंकीपॉक्स के मामलों की घटती संख्या के बावजूद, संक्रमण के खिलाफ 10,000 से अधिक और टीकोविरिमैट वैक्सीन प्राप्त किए हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आयोग ने सोमवार को कहा कि संघ ने पहले ही 334,000 वैक्सीन खरीदी हुई है।

यूरोपीय संघ के सदस्य देशों में तत्काल जरूरत वाले मरीजों के इलाज के लिए हेल्थ इमरजेंसी प्रीपियर्डनेस एंड रिस्पांस अथॉरिटी (एचईआरए) द्वारा फंड दिया गया। यूरोपीय स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा आयुक्त स्टेला क्यारीकाइड्स ने कहा कि यूरोपीय संघ में मंकीपॉक्स के मामलों की घटती संख्या राहत भरी खबर है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि खतरा टल गया है। यूरोपीय संघ को तैयारियों पर ध्यान देना जारी रखना चाहिए।


इस बीच, संकट प्रबंधन आयुक्त जेनेज लेनार्सिक ने कहा, मंकीपॉक्स रेस्क्यू स्ट्रेटेजी रिजर्व के हिस्से के रूप में पहचाने जाने वाले खतरों में से एक है। मंकीपॉक्स एंटीवायरल के ये बैच हमारे नागरिकों के लिए अतिरिक्त स्तर की सुरक्षा प्रदान करेंगे। उन्होंने आगे कहा, स्टॉक तत्काल-जरूरत के आधार पर सदस्य देशों के लिए उपलब्ध होगा।

यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल के अनुसार, मंकीपॉक्स के प्रकोप की शुरूआत के बाद से 29 यूरोपीय संघ के देशों से 19,827 पुष्ट मामले सामने आए हैं। जिसमें 47 मामले तीन पश्चिमी बल्कन देशों और तुर्की से सामने आए हैं।

अन्य देशों की बात करें तो, स्पेन में 7,083, फ्रांस में 3,897, जर्मनी में 3,570, नीदरलैंड में 1,221 और पुर्तगाल में 845 मंकीपॉक्स के मामले सामने आए है। वहीं मंकीपॉक्स से स्पेन में 3, बेल्जियम में 1 और चेक गणराज्य में भी 1 मरीज की मौत हुई है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia