कनाडा के टीवी विज्ञापनों पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, टैरिफ पर बातचीत खत्म करने का किया ऐलान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार देर रात सोशल मीडिया पर कहा कि वह कनाडा के साथ ‘‘सभी व्यापार वार्तायें’’ समाप्त कर रहे हैं, क्योंकि हाल ही में प्रसारित टेलीविजन विज्ञापनों में अमेरिकी शुल्कों का विरोध किया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, दूसरी बार पद संभालने के बाद से ही कई देशों के साथ ट्रेड डील्स पर बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, उनकी ‘टैरिफ वॉर’ नीति की वजह से अमेरिका के साथ व्यापार करना कई देशों के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है। ट्रंप विदेशी देशों पर उच्च टैरिफ लगाकर दबाव बनाने की रणनीति अपना रहे हैं। इसके असर के चलते कुछ देश अमेरिका की शर्तों पर समझौता करने को भी मजबूर हो गए हैं।
इसी बीच, ट्रंप ने अचानक कनाडा के साथ सभी व्यापारिक वार्ताएं खत्म करने का निर्णय लिया है।
क्यों खत्म की बातचीत?
ट्रंप ने अपने फैसले की वजह बताते हुए कहा कि कनाडा में प्रसारित हो रहे टीवी विज्ञापन अमेरिका की टैरिफ नीति के खिलाफ हैं। उन्होंने इन विज्ञापनों को “घिनौना” और “भ्रामक” बताया और आरोप लगाया कि इनके जरिए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।
विवादित विज्ञापन में रीगन का भाषण
यह विज्ञापन कनाडा के ओंटारियो प्रांत की सरकार द्वारा जारी किया गया है, जिसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के एक पुराने रेडियो संबोधन की क्लिप का उपयोग किया गया है। इस क्लिप में रीगन को टैरिफ की आलोचना करते हुए सुना जा सकता है। विज्ञापन का उद्देश्य था कि अमेरिकी टैरिफ नीतियों से कनाडाई अर्थव्यवस्था, विशेष रूप से ऑटोमोबाइल सेक्टर, को हो रहे नुकसान को उजागर किया जाए।
इसी विज्ञापन को लेकर ट्रंप बेहद नाराज़ हैं और उन्होंने इसे अमेरिका के खिलाफ प्रचार करार देते हुए कनाडा के साथ सभी ट्रेड वार्ताएं समाप्त करने का एलान कर दिया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia