कोरोना वायरस: ट्रंप बोले- अमेरिका में अब तक 20 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए, जानें इस मामले में कहां खड़ा है भारत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अन्य देश देख रहे हैं कि हम क्या कर रहे हैं। हमारे टेस्टिंग ऑपरेशन बहुत अधिक आगे चल रहे हैं। यह काफी जटिल और किसी भी दूसरे स्थान की तुलना में सर्वोत्तम हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। इस जानलेवा बीमारी के खिलाफ पूरी दुनिया में जंग जारी है। सभी देश अपने-अपने तरीके से इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि इस जानलेवा बीमारी के खिलाफ दो सबसे अहम हथियार हैं वो सावधानी और जांच हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए अब तक 20 लाख (2 मिलियन) से अधिक टेस्ट कराए जा चुके हैं। सीएनएन ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस ब्रिफिंग के हवाले से कहा, "मैं आज यह बता रहा हूं कि यूनाइटेड स्टेट में हमने अब तक अत्यधिक जटिल और बेहद सटीक 20 लाख (2 मिलियन) टेस्ट कराए हैं।"

इससे पहले ट्रंप ने कहा, "अन्य देश देख रहे हैं कि हम क्या कर रहे हैं। हमारे टेस्टिंग ऑपरेशन बहुत अधिक आगे चल रहे हैं। यह काफी जटिल और किसी भी दूसरे स्थान की तुलना में सर्वोत्तम हैं।"

हालांकि, देश में वापस कामकाज शुरू होने के मद्देनजर राष्ट्रपति ट्रंप ने स्वीकार कर कहा कि सभी अमेरिकियों के लिए बड़े पैमाने पर कोरोनावायरस की टेस्टिंग नहीं होगी। उन्होंने दावा कर कहा कि इसकी आवश्यकता नहीं है।


राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "हम चाहते हैं कि यह हो और हम देखेंगे कि क्या हम ऐसा करने में सक्षम हैं। क्या आपको इसकी जरूरत है? नहीं, यह करना सही कदम है। हम 32.5 करोड़ (325 मिलियन) लोगों के बारे में बात कर रहे हैं और आप कल्पना कर सकते हैं, यह होने वाला नहीं है और यह किसी अन्य (देश) के साथ भी नहीं होगा। दूसरे देश ऐसा सीमित रूप में कर सकते हैं और हम शायद इस पैक के लीडर होंगे।" राष्ट्रपति ट्रंप ने देश के 'कुछ क्षेत्रो' में 'व्यापक टेस्टिंग' को लेकर भी सुझाव दिया है।

अब बात करते हैं भारत में कोरोना वायरस टेस्ट की। देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। हर दिन दर्जनों लोगों की जान जा रही है और सैकड़ों लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में जानकारों का कहना है कि सावधानी और जांच ही कोरोना से बचने का एक कारगर उपाय है। देश में सावधानी तो बरती जा रही है, लेकिन कोरोना टेस्ट जांच का जो पैमाना होना चाहिए उससे अभी भी भारत अमेरिका जैसे देशों से मीलों दूर है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कई बर केंद्र सरकार से यह मांग कर चुकी हैं कि सरकार जांच में तेजी लाए, लेकिन अब तक वह तेजी नहीं आ पाई है जो होनी चाहिए। जहां अभी तक अमेरिका 20 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट कर चुका है। वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा 9 अप्रैल को जारी बयान के मुताबिक, देश में अब तक सिर्फ 1 लाख 30 हजार नमूनों का ही टेस्ट किया गया है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अमेरिका जैसे देश के मुकाबले में भारत कहां खड़ा है और अभी कितनी लड़ाई बाकी है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 10 Apr 2020, 9:11 AM