अमेरिकी संसद से डोनाल्ड ट्रंप का महत्वाकांक्षी विधेयक पास, जानें इससे कौन-कौन से होंगे बदलाव

यह विधेयक 214 के मुकाबले 218 मतों से पारित किया गया। इस विधेयक का विरोध करने के लिए रिपब्लिकन के दो सदस्य डेमोक्रेट पार्टी के साथ हो गए जो इसका पहले से विरोध कर रह थे।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों के समर्थन से अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 4,500 अरब डॉलर के कर छूट और व्यय कटौती विधेयक को पारित कर दिया है। इसके साथ ही इस विधेयक को अमेरिकी संसद के दोनों सदनों की मंजूरी मिल गई और इसे अब राष्ट्रपति ट्रंप के पास हस्ताक्षर के लिए भेज दिया गया है।

यह विधेयक 214 के मुकाबले 218 मतों से पारित किया गया। इस विधेयक का विरोध करने के लिए रिपब्लिकन के दो सदस्य डेमोक्रेट पार्टी के साथ हो गए जो इसका पहले से विरोध कर रह थे।

डेमोक्रेटिक पार्टी नेता एवं न्यूयॉर्क से सदस्य हकीम जेफ्रीस ने विधेयक के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ भाषण देकर आठ घंटे से अधिक समय तक सदन में मतदान में देरी कराई।

सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने कहा कि हमें एक बड़ा काम पूरा करना है। एक बड़े खूबसूरत विधेयक के साथ हम इस देश को पहले से कहीं ज़्यादा मज़बूत, सुरक्षित और समृद्ध बनाने जा रहे हैं। सीनेट ने कुछ दिन पहले ही विधेयक को पारित कर दिया था।

क्या है ये विधेयक, इसमें क्या है?

यह नया बिल 2017 में की गई टैक्स कटौती को स्थाई करने के लिए लाया गया है। यह विधेयक काफी महत्वपूर्ण है। इसमें करीब 4.5 ट्रिलियन डॉलर की टैक्स कटौती शामिल है। जो सीनियर सिटीजन हैं, उन्हें 6000 डॉलर तक का टैक्स डिडक्शन भी मिलने के आसार हैं। चाइल्ड टैक्स क्रेडिट को भी 2200 डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए साढ़े तीन सौ बिलियन डॉलर खर्च हो सकते हैं।

मेडिकल और फूड असिस्टेंस में कटौती को इस विधेयक की खासियत बताया जा रहा है।डेट सीलिंग को भी 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाए जाने का अनुमान है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia