दुनिया की 5 बड़ी खबरें: ट्रंप की रिपब्लिकन को कानूनी लड़ाई में बड़ा झटका और अलकायदा का नंबर- 2 आतंकी मारा गया

आतंकी संगठन अलकायदा में नंबर दो अबु मोहम्मद अल मसरी को मार गिराया गया है। इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद की स्पेशल टीम ने ईरान में एक खुफिया मिशन में अबु मोहम्मद को मार गिराया है। अमेरिका को इस आतंकी की 22 साल से तलाश थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी को कानूनी लड़ाई में लगा बड़ा झटका

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर डोनाल्ड्र ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। डोनाल्ड ट्रंप के लिए चुनाव प्रचार करने वाले लॉ फर्म ने पेंसिलवेनिया केस से खुद को अलग कर लिया है। चुनाव को लेकर यह कानूनी लड़ाई तब शुरू हुई थी, जब फेडरल कोर्ट ने 9,300 मेल इन वोट्स (डाक मतपत्र) पर रोक लगाने से मना कर दिया था। यह वही मेल इन वोट्स हैं जो पेंसिलवेनिया मतदान के बाद पहुंचा था। वहीं, जज ने इस केस में कोरोना महामारी की वजह से पैदा हुई मुश्किलों और चुनौतियों के मद्देनजर केस को रिजेक्ट करते हुए तीन दिन के एक्सटेंशन को सही ठहराया। डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार मानने को तैयार नहीं हैं। वह चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने मतगणना के तरीकों पर सवाल खड़े करते हुए मिशिगन और पेंसिलवेनिया प्रांतों में मतगणना में गड़बड़ी को लेकर कोर्ट मुकद्दमे दायर किए थे।

अलकायदा का नंबर- 2 आतंकी अबु मोहम्मद ईरान में मारा गया

आतंकी संगठन अलकायदा में नंबर दो अबु मोहम्मद अल मसरी को मार गिराया गया है। इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद की स्पेशल टीम ने ईरान में एक खुफिया मिशन में अबु मोहम्मद को मार गिराया है। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट ने इस बारे में जानकारी दी है। आतंकी अबु मोहम्मद 1998 में केन्या और तंजानिया में अमेरिकी दूतावासों में हुए बम धमाके का आरोपी था। उसे इन धम धमाकों के मास्टरमाइंड का सहयोगी बताया गया था। इन हमलों के 22 साल बाद अब उसे मारने में कामयाबी मिली है।


काबुल विश्वविद्यालय हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने शनिवार को पुष्टि की कि काबुल विश्वविद्यालय पर हुए घातक हमले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमले में कम से कम 22 लोग मारे गए थे। टोलो न्यूज के रिपोर्ट अनुसार, एक फेसबुक पोस्ट में सालेह ने कहा कि पंजशीर प्रांत के रहने वाले संदिग्ध आदिल को हक्कानी नेटवर्क के आतंकी समूह के सदस्य सनाउल्ला ने भर्ती किया गया था। सालेह ने कहा कि पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपना गुनाह कबूल किया। उसने बताया कि उसे अफगान सरकार पर दबाव बनाने के लिए इस घटना का जिम्मा सौंपा गया था। आदिल पिछले तीन साल से लापता था। एक अफवाह थी कि वह 'स्टडीज एंड वार' के लिए विदेश गया है।

पेरिस हमले के 5 साल बाद फ्रांस में आतंकवादी हमलों का बढ़ा खतरा

फ्रांस ने साल 2015 के नवंबर में हुए पेरिस हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही अधिकारियों ने दोहराया कि देश में आतंकवादी हमलों का जोखिम बढ़ गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस के मेयर ऐनी हिडाल्गो सहित प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने स्टेड डे फ्रांस के सामने स्मृति समारोह शुरू किया। यहीं पांच साल इसी दिन एक अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच के दौरान आत्मघाती बम विस्फोट हुआ था। हमलों में सात अपराधियों सहित करीब 137 लोग मारे गए थे और 416 अन्य घायल हुए थे। आंतरिक मंत्री जेराल्ड डारमेनिन ने कहा कि फ्रांस के दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे घातक हमलों के पांच साल बाद एक बार फिर आतंकवादी हमले का जोखिम बहुत अधिक है। उन्होंने फ्रांस इंफो रेडियो से कहा कि हमें दोहरे खतरे का सामना करना पड़ता है, बाहर से यानी विदेश से भेजे गए लोग, और एक गंभीर आंतरिक खतरा, वे लोग जो हमारे बीच हैं, हमारे दुश्मन हैं। वे खतरे को बढ़ा रहे हैं।


फिलीपींस में चक्रवाती तूफान वामको से मरने वालों की संख्या 53 के पार

फिलीपींस में इस हफ्ते की शुरुआत में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान वामको से मरने वालों की संख्या 53 के पार पहुंच गई है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपीन नेशनल पुलिस (पीएनपी) ने कहा कि आंधी तूफान के कारण आए बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं के बाद 22 लोग अभी भी लापता हैं। इस आंधी ने बुधवार से गुरुवार तक लूजॉन के मुख्य द्वीप पर तबाही मचाई थी। पीएनपी ने आगे कहा, "संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि बचाव दल लापता लोगों की तलाश कर रहा है।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia