अफगानिस्तान में भूकंप से भीषण तबाही, अब तक 320 लोगों की मौत, एक हजार से ज्यादा घायल

अधिकारी ने बताया कि करीब 1,000 घायलों को प्रांतीय राजधानी हेरात शहर के अस्पताल में ले जाया गया है। हेरात के राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रांतीय निदेशक ने कहा कि भूकंप के कारण हेरात के जिंदाजान और घोरियन जिलों के 12 गांव तबाह हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अफगानिस्तान में भूकंप से भीषण तबाही मची है। हेरात के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान के हेरात और अन्य पश्चिमी प्रांतों में भूकंप की वजह से भारी तबाही मची है। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 320 से ज्यादा लोग मारे गए और 1,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि करीब 1,000 घायलों को प्रांतीय राजधानी हेरात शहर के अस्पताल में ले जाया गया है। हेरात के राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रांतीय निदेशक मावलावी मूसा अशारी ने कहा कि भूकंप के कारण हेरात के जिंदाजान और घोरियन जिलों के 12 गांव नष्ट हो गए हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार, शनिवार को अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता के दो भूकंप आए।

इससे पहले देश के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक बयान में कहा गया था कि 15 लोग मारे गए और 40 घायल हो गए, लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि हताहतों की संख्या अधिक हो सकती है।


बयान में कहा गया है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बदगीस और फराह प्रांतों से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। भूकंप में कई घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं या पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।

बचाव दल को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है, इसमें कहा गया है कि प्रांतीय सरकार के अधिकारियों को भूकंप प्रभावित परिवारों को मानवीय सहायता की आपूर्ति करने के लिए सहायता एजेंसियों के साथ अपने आवश्यक प्रयासों का समन्वय करने का निर्देश दिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia