तुर्की और सीरिया में भूकंप से अब तक 26,000 से ज्यादा लोगों की मौत, लापता भारतीय व्यापारी का शव मिला

तुर्की और सीरीया में भूकंप की वजह से अभी तक 26000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। इसी बीच तुर्की में 6 फरवरी के भूकंप के बाद से लापता एक भारतीय व्यापारी का शव मलबे से बरामद किया गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

बीते दिनों आए भूकंप ने तुर्की और सीरिया कई इलाकों में तबाही मचा दी है। अभी भी तुर्की के कई इलाके ऐसे हैं जहां राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। तुर्की और सीरीया में भूकंप की वजह से अभी तक 26000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। इसी बीच तुर्की में 6 फरवरी के भूकंप के बाद से लापता एक भारतीय व्यापारी का शव मलबे से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान विजय कुमार नाम से की गई है, जो एक व्यापारिक यात्रा पर तुर्की गए हुए थे। तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास की तरफ से ये जानकारी दी गई है। तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, "हम दुख के साथ सूचित करते हैं कि तुर्की में 6 फरवरी के भूकंप के बाद से लापता भारतीय नागरिक विजय कुमार का शव मालट्या में एक होटल के मलबे से मिला है।"

भारतीय दूतावास ने आगे बताया कि विजय कुमार तुर्की में एक व्यापार यात्रा पर थे। दूतावास के बयान में परिवार के प्रति संवेदना जताने के साथ ही कहा गया है कि उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।


गौरतलब है कि तुर्की में आए भूकंप के बाद लापता लोगों में कुछ भारतीय भी हैं। इस वक्त भी तुर्की में जगह-जगह मलबा बिखरा पड़ा है और चीख-पुकार अब भी जारी है। मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। मरने वालों का आंकड़ा 26 हजार के करीब पहुंच गया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia