रूस: पर्म स्‍टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, अब तक 8 की मौत, जान बचाने के लिए कई लोगों ने बिल्डिंग से लगाई छलांग

इस हमले में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एस वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे जान बचाने के लिए कई छात्रों ने बिल्डिंग से छलांग लगाई है।

फोटो: @RT_com
फोटो: @RT_com
user

नवजीवन डेस्क

रूस की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में बड़े हमले की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी में एक अज्ञात बंदूकधारी ने हमला कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस हमले में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एस वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे जान बचाने के लिए कई छात्रों ने बिल्डिंग से छलांग लगाई है।

बता दें कि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी पर ये अटैक आतंकी हमला है या नहीं। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को मार गिराया है। हमले के बाद यूनिवर्सिटी से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें छात्र बिल्डिंग की खिड़की से नीचे कूदते हुए दिख रहे हैं। हमलावर के डर से छात्र ऐसा कर रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia