अमेरिकी प्रशासन से होगी एलन मस्क की विदाई, खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने दिए संकेत, कहा- किसी भी वक्त उन्हें जाना होगा

ट्रंप प्रशासन में मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग की तरफ से उठाए गए कदमों पर विवाद के अलावा टेस्ला में बड़ी उथल-पुथल दिख रही है। दुनिया भर में इसकी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री घट रही है। पहली तिमाही में कंपनी के शेयर में 36 फीसदी की गिरावट आई है।

अमेरिकी प्रशासन से होगी एलन मस्क की विदाई, खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने दिए संकेत, कहा- किसी भी वक्त उन्हें जाना होगा
अमेरिकी प्रशासन से होगी एलन मस्क की विदाई, खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने दिए संकेत, कहा- किसी भी वक्त उन्हें जाना होगा
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी सरकार में अहम भूमिका निभा रहे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के बीच मतभेद की खबरों के बाद अब चर्चा है कि मस्क जल्द ही ट्रंप की सरकार से बाहर हो सकते हैं। खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात के संकेत दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और बाकी करीबी लोगों से कहा है कि एलन मस्क जल्द ही अपनी भूमिका से पीछे हट जाएंगे। यानी सरकारी दक्षता विभाग से हट जाएंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, हाल में जब ट्रंप से इस बारे में सवाल किया गया कि क्या वो चाहते हैं कि मस्क अपने कार्यकाल से ज्यादा समय तक पद पर बने रहें। तो इसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को सार्वजनिक तौर पर कहा कि मस्क को किसी समय टेस्ला को फिर से चलाना होगा। ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि वह अद्भुत हैं। लेकिन मुझे यह भी लगता है कि उन्हें एक बड़ी कंपनी चलानी है। इसलिए किसी भी समय उन्हें वापस जाना ही होगा। वह ऐसा करना चाहते हैं।


रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एलन मस्क ट्रंप के सलाहकार के रूप में अनौपचारिक तौर पर भूमिका निभाते रहेंगे और व्हाइट हाउस के आसपास एक अहम चेहरा बने रहेंगे। एक अन्य अधिकारी ने चेतावनी दी कि जो कोई भी यह सोचता है कि मस्क ट्रंप के दायरे से पूरी तरह गायब हो जाएंगे। वह खुद को मूर्ख बना रहा है।

अमेरिकी कांग्रेस के एक अधिनियम द्वारा बनाया गया सरकारी विभाग होने के बजाय सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) एक अस्थायी संगठन है। इसने व्हाइट हाउस के अंदर यूएस डिजिटल सर्विस को अपने कब्जे में ले लिया है। इसकी डेडलाइन 4 जुलाई 2026 को खत्म होने वाली है। लोगों का कहना है कि DOGE को ट्रंप की तरफ से असीमित शक्तियां दी गई हैं। विभाग और मस्क की तरफ से उठाए गए कदमों पर विवाद के अलावा टेस्ला में बड़ी उथल-पुथल दिख रही है। दुनिया भर में इसकी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री घट रही है। पहली तिमाही में कंपनी के शेयर में 36 फीसदी की गिरावट आई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia