बांग्लादेश में डेंगू का कहर, 11,000 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती, इस महीने अब तक 54 लोगों की मौत

डेंगू बुखार एक वायरल बीमारी है जो संक्रमित एडीज मच्छरों के काटने से फैलता है। यह रोग एक गंभीर बीमारी का कारण बनता है जिसके बाद सिरदर्द, तेज बुखार, थकावट, मांसपेशियों और जोड़ों में गंभीर दर्द, ग्रंथियों में सूजन, उल्टी और दाने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

बांग्लादेश में डेंगू का कहर जारी
बांग्लादेश में डेंगू का कहर जारी
user

नवजीवन डेस्क

बांग्लादेश में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। बांग्लादेश के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के अनुसार, जुलाई में अब तक 11,000 से अधिक लोगों को वेक्टर जनित बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह 8 बजे तक इस महीने डेंगू के 11,476 नए मामले दर्ज किए गए और मरने वालों की संख्या 54 तक पहुंच गई।

डीजीएचएस के अनुसार, देश में शनिवार को मामलों में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई, जिसमें 1,623 नए संक्रमण के मामले सामने आए और इस दौरान सात और लोगों की मौत भी दर्ज हुई है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक दिन का आंकड़ा इस साल जनवरी के बाद से सबसे अधिक है। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,454 हो गई है और मरने वालों की संख्या 100 हो गई है।


स्थानीय समाचार के अनुसार, बांग्लादेश में मच्छर जनित बीमारी में तेज वृद्धि संकट बनती जा रही है। डेंगू बुखार एक वायरल बीमारी है जो संक्रमित एडीज मच्छरों के काटने से फैलता है। यह रोग एक गंभीर बीमारी का कारण बनता है जिसके बाद आमतौर पर सिरदर्द, तेज बुखार, थकावट, मांसपेशियों और जोड़ों में गंभीर दर्द, ग्रंथियों में सूजन, उल्टी और दाने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia