एरिक गार्सेटी होंगे भारत में अमेरिका के नए राजदूत, सीनेट ने पक्ष में किया मतदान, दो साल से खाली था यह पद
नतीजे आने के बाद एरिक गार्सेटी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मैं राष्ट्रपति जो बाइडन और व्हाइट हाउस का आभारी हूं। मैं भारत में हमारे महत्वपूर्ण हितों का प्रतिनिधित्व करने वाली अपनी सेवा शुरू करने के लिए तैयार और उत्सुक हूं।

भारत में अमेरिका के नए राजदूत लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी होंगे। अमेरिकी सीनेट ने एरिक गार्सेटी के नामांकन पर मुहर लगा दी है। उनके पक्ष में 42 के मुकाबले 52 वोट पड़े। वह जल्द ही भारत के राजदूत के तौर पर पदभार संभाल लेंगे। बता दें कि भारत में अमेरिकी राजदूत का पद पिछले दो साल से खाली था।
नतीजे आने के बाद एरिक गार्सेटी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मैं राष्ट्रपति जो बाइडन और व्हाइट हाउस का आभारी हूं। मैं भारत में हमारे महत्वपूर्ण हितों का प्रतिनिधित्व करने वाली अपनी सेवा शुरू करने के लिए तैयार और उत्सुक हूं।
इससे पहले, भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर थे, लेकिन अमेरिका में सरकार बदलने के बाद जनवरी 2021 में उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था।
कौन हैं एरिक गार्सेटी?
एरिक गार्सेटी का जन्म चार फरवरी 1971 को लॉस एंजिल्स में हुआ। एरिक एक अच्छे फोटोग्राफर, जैज पियानिस्ट और कंपोजर हैं। वह अमेरिकी नेवी के रिजर्व इंफॉर्मेशन डोमिनेंस कॉर्प्स में लेफ्टिनेंट रह चुके हैं। 2013 में पहली बार उन्होंने लॉस एंजिल्स के मेयर का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। 2017 में दोबारा मेयर बने। एरिक को बाइडेन का करीबी माना जाता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia