इथियोपिया में तख्तापलट की नाकाम कोशिश, हाथापाई के दौरान सेना प्रमुख को उनके ही गार्ड ने गोली मारी 

इथियोपिया के सेनाध्यक्ष जनरल सियरे मेकोनेन को उनके बॉडीगॉर्ड ने ही गोली माकर कर हत्या कर दी। प्रधानमंत्री एबी अहमद ने बताया कि इथोपिया के उत्तरी अमहारा इलाक़े में शनिवार को तख़्तापलट की कोशिशों को रोकने के दौरान जनरल सियरे और एक अन्य अफ़सर की मौत हो गई।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

प्रधानमंत्री के कार्यालय ने रविवार को राज्य टेलीविजन पर घोषणा की कि उत्तरी अम्हारा क्षेत्र में तख्तापलट के प्रयास के दौरान इथियोपियाई सेना के प्रमुख की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कार्यालय ने राज्य टेलीविजन ईटीवी पर कहा कि शनिवार रात तख्तापलट की कोशिश को रोकने के दौरान जनरल सीअरे मेकोनेन की गोली लगने के बाद मौत हो गई। घटना में एक अन्य सैन्य प्रमुख जनरल गीजई अबेरा की भी मौत हो गई है।

एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अम्हारा क्षेत्र के राष्ट्रपति अम्बाचेव मेकोनेन और उनके सलाहकार एजेज वासी की भी क्षेत्रीय राजधानी में उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रधानमंत्री के प्रवक्ता निगूसू तिलाहुन ने ईटीवी पर घोषणा की कि इस क्षेत्र की सरकार के खिलाफ तख्तापलट की कोशिश राजधानी बाहिर डार में शनिवार देर रात शुरू हुई, जिसे जल्द ही सुरक्षा बलों द्वारा नाकाम कर दिया गया।


प्रधानमंत्री के कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि अम्हारा में तख्तापलट का प्रयास संविधान के खिलाफ है और इस क्षेत्र में कड़ी मेहनत से हासिल की गई शांति को भंग करने का एक प्रयास है। इसमें कहा गया, "इस अवैध प्रयास की सभी इथियोपियाई लोगों द्वारा निंदा की जानी चाहिए और संघीय सरकार के पास इस सशस्त्र समूह पर हावी होने और इसे कुचलने की पूरी क्षमता है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia