दुनियाः ईरान के बंदरगाह पर विस्फोट, 4 की मौत, 500 से ज्यादा घायल और ट्रंप-जेलेंस्की ने वेटिकन में की मुलाकात

गाजा सिटी में एक इजराइली हवाई हमले में तीन मंजिला मकान ध्वस्त हो गया, जिसमें कई बच्चों समेत 10 लोग मारे गए। पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में काठमांडू में पाकिस्तानी दूतावास के पास आज भारी विरोध प्रदर्शन हुआ।

ईरान के बंदरगाह पर विस्फोट, 4 की मौत, 500 से ज्यादा घायल और ट्रंप-जेलेंस्की ने वेटिकन में की मुलाकात
ईरान के बंदरगाह पर विस्फोट, 4 की मौत, 500 से ज्यादा घायल और ट्रंप-जेलेंस्की ने वेटिकन में की मुलाकात
user

नवजीवन डेस्क

ईरान के प्रमुख बंदरगाह पर भीषण विस्फोट में 4 लोगों की मौत, 500 से ज्यादा घायल

दक्षिणी ईरान के बंदर अब्बास शहर के ठीक बाहर शाहिद राजाई बंदरगाह पर भीषण विस्फोट और उसके बाद आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। देश के आपदा प्रबंधन संगठन के प्रमुख बाबाक महमूदी ने सरकारी टेलीविजन पर यह घोषणा की। बंदरगाह पर हुए विस्फोट में कम से कम 516 अन्य लोग घायल हो गए हैं। यह इस्लामी गणराज्य के लिए कंटेनर शिपमेंट की एक प्रमुख सुविधा है, जहां से प्रति वर्ष लगभग आठ करोड़ टन माल की आवाजाही होती है।

सोशल मीडिया पर वीडियो में धमाके के बाद काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। सरकारी मीडिया फुटेज में घायलों को एक अस्पताल में जमा होते हुए दिखाया गया है, जहां एम्बुलेंस पहुंच रही थीं और चिकित्सक एक व्यक्ति को स्ट्रेचर पर ले जा रहे थे। अधिकारियों ने कई घंटे बाद भी विस्फोट का कोई कारण नहीं बताया, हालांकि वीडियो से पता चला कि बंदरगाह पर जिस चीज में भी विस्फोट हुआ, वह अत्यधिक ज्वलनशील थी।

ईरान में औद्योगिक दुर्घटनाएं होती रहती हैं, खास तौर पर इसके पुराने तेल संयंत्रों में। लेकिन ईरानी सरकारी टीवी ने विस्फोट के कारण किसी भी ऊर्जा अवसंरचना को नुकसान पहुंचने की संभावना को खारिज कर दिया। प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकारी मेहरदाद हसनजादेह ने ईरानी सरकारी टीवी को बताया कि प्रथम प्रतिक्रिया दल उस क्षेत्र में पहुंचने का प्रयास कर रहा है, जबकि अन्य लोग घटनास्थल को खाली करने का प्रयास कर रहे हैं।

हसनज़ादेह ने कहा कि विस्फोट राजाई बंदरगाह से आए कंटेनरों से हुआ, लेकिन उन्होंने विस्तार से नहीं बताया। सरकारी टीवी ने यह भी बताया कि विस्फोट के कारण एक इमारत ढह गई, हालांकि तत्काल कोई अन्य विवरण नहीं दिया गया। गृह मंत्रालय ने कहा कि उसने घटना की जांच शुरू कर दी है। राजाई बंदरगाह ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 1,050 किलोमीटर दूर होर्मुज जलडमरूमध्य पर स्थित है। होर्मुज फारस की खाड़ी में एक संकरा मार्ग है, जिसके रास्ते 20 प्रतिशत तेल का व्यापार होता है।

ट्रंप और जेलेंस्की ने वेटिकन में की मुलाकात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार से पहले शनिवार को मुलाकात की और रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा की। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच चर्चा ‘‘बहुत सकारात्मक’’ रही और बाद में और अधिक विवरण जारी किए जाएंगे। वेटिकन के सेंट पीटर बेसीलिका के अंदर यह बैठक लगभग 15 मिनट तक हुई।

अंतिम संस्कार के बाद जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर कहा ‘‘अच्छी मुलाकात’’ हुई। हमने लोगों की जान की रक्षा करना, पूर्ण और बिना शर्त युद्धविराम, विश्वसनीय और स्थायी शांति आदि पर चर्चा की और अच्छे नतीजों की उम्मीद है।’’ ट्रंप ने दोनों पक्षों पर युद्धविराम के लिए सहमत होने का दबाव बनाया है। उनके विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने शुक्रवार को मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी और ट्रंप ने कहा कि दोनों पक्ष ‘‘समझौते के बहुत करीब हैं।’’ पुतिन, फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए क्योंकि उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। उन पर युद्ध अपराधों का आरोप है।

इस बीच कीव में स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यूक्रेन में रूस ने रात भर हमले किए जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। ये हमले ऐसे वक्त हुए जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की ने वेटिकन सिटी में मुलाकात कर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोकने पर चर्चा की। स्थानीय गवर्नर वादिम फिलाशकिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया की यूक्रेन के पूर्वी दोनेत्स्क क्षेत्र के यारोवा शहर में हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई।


गाजा में इजराइली हमलों में पांच बच्चों सहित 10 लोग मारे गए

गाजा सिटी में एक इजराइली हवाई हमले में तीन मंजिला मकान ध्वस्त हो गया, जिससे 10 लोग मारे गए। वहीं पिछले 24 घंटे में इजराइली हमलों में कम से कम 49 लोग मारे गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शिफा अस्पताल के अनुसार पश्चिमी गाजा सिटी के एक मोहल्ले में सुबह-सुबह हुए हवाई हमले में मरने वालों में तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं।

इजराइल की सेना ने कहा कि उसने हमास के एक आतंकवादी पर हमला किया और जिस इमारत में वह काम करता था वह ढह गई है। गाजा सिटी के तट पर स्थित शाती शरणार्थी शिविर में तीन अन्य लोग मारे गए। ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब शनिवार को हमास ने कहा कि उसने अटके पड़े युद्धविराम को पुनः पटरी पर लाने के लिए एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल काहिरा भेजा है। हमास ने कहा कि उसका प्रतिनिधिमंडल मिस्र के अधिकारियों के साथ युद्ध समाप्त करने पर चर्चा करेगा।

पहलगाम हमलाः नेपाल में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में काठमांडू में पाकिस्तानी दूतावास के पास विरोध प्रदर्शन हुआ। हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी। इस हमले ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया। सभी ने एक स्वर में हमले की निंदा की और आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का समर्थन किया। राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की निंदा करते हुए बैनर लेकर मार्च निकाला। नेपाली नागरिक अभियान, नागरिक युवाशक्ति नेपाल और राष्ट्रीय एकता अभियान ने शनिवार को देश की राजधानी में पाकिस्तान दूतावास के पास विरोध प्रदर्शन किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने नेपाल में पाकिस्तान दूतावास को आतंकवादी हमलों की निंदा करते हुए एक नोट सौंपा और मांग की कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करना बंद करे।

इससे पहले शुक्रवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्री जयशंकर ने नेपाल के राजदूत शंकर शर्मा से मुलाकात की और पहलगाम आतंकी हमले में एक नेपाली नागरिक की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने भारत-नेपाल द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा की। नेपाल के राजदूत ने घातक आतंकी हमले के बाद भारत के साथ मजबूत एकजुटता व्यक्त की। शंकर शर्मा ने एक्स पर पोस्ट में कहा, "आज विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी गहरी संवेदना और भारत के साथ दृढ़ एकजुटता व्यक्त की। उन्होंने नेपाली नागरिक सुदीप न्यौपाने की मौत पर संवेदना व्यक्त की। हमने अपने समग्र नेपाल-भारत संबंधों की भी समीक्षा की।"

आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल - पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में लोगों (ज्यादातर पर्यटक) पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं। हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हमले के बाद नई दिल्ली ने इस्लामबाद के खिलाफ कई सख्त कूटनीतिक और रणनीतिक कदम उठाए हैं। इनमें 1960 के सिंधु जल समझौते को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने, अटारी इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट को बंद करने, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने, जैसे कई कदम उठाए हैं।


बांग्लादेशः बीएनपी-आवामी लीग के बीच भिड़ंत, 50 से अधिक घायल

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और अवामी लीग के समर्थकों के बीच हबीगंज के नौगांव गांव में हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में 50 से अधिक लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घायलों में से पांच की हालत गंभीर है। सिलहट उस्मानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट यूएनबी की रिपोर्ट के अनुसार, बीएनपी नेता अख्तर मियां और अवामी लीग के शाहजहां मियां के समर्थकों के बीच क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर लंबे समय से तनाव बढ़ रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों पक्ष के समर्थकों ने शुक्रवार को कथित तौर पर हिंसक झड़प की । यह टकराव लगभग दो घंटे तक चला, जिसमें 50 से अधिक लोग घायल हो गए। अजमेरीगंज थाने के प्रभारी अधिकारी (ओसी) एबीएम मैदुल हसन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लाने में सफल रही। अशांति को रोकने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

रिपोर्ट्स से पता चला कि शेख हसीना ने नेतृत्व वाली आवामी लीग सरकार के पिछले अगस्त में गिरने के बाद बांग्लादेश के विभिन्न क्षेत्रों में दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पों की कई घटनाएं हुई हैं। पिछले महीने नरसिंगडी के रायपुरा उपजिला के अंतर्गत एक सुदूर चर में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर बीएनपी और अवामी लीग के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। इस झड़प में दो लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए । फरवरी महीने में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी। फरीदपुर सदर उपजिला के कनाईपुर यूनियन में क्षेत्र में बीएनपी और अवामी लीग के समर्थकों के बीच झड़प हुई। इस दौरान करीब 30 घरों में तोड़फोड़ की गई।

इसके अलावा, अवामी लीग के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के तहत राजनीतिक दमन का भी सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि हाल ही में अवामी लीग के 55 से अधिक सदस्यों को ढाका और देश भर के अन्य क्षेत्रों में हसीना के समर्थन में जुलूस निकालने के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया। हसीना के सत्ता से हटने के बाद से कई अवामी लीग नेताओं पर हमला हुए और कुछ की हत्या कर दी गई। ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2024 में देश भर में अवामी लीग के कम से कम 20 नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों के शव बरामद किए गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia