अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में धमाका, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने रविवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, आज सुबह एक सैन्य हवाईअड्डे के गेट के बाहर एक विस्फोट हुआ और दुर्भाग्य से हमारे कुछ नागरिक मारे गए और घायल हुए।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जबरदस्त विस्फोट हुआ है, जिसमें कुछ लोग हताहत हुए हैं। हालांकि हताहतों की संख्या के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। देश के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकर ने ये जानकारी दी।

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने रविवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, आज सुबह एक सैन्य हवाईअड्डे के गेट के बाहर एक विस्फोट हुआ और दुर्भाग्य से हमारे कुछ नागरिक मारे गए और घायल हुए। अधिक जानकारी दिए बिना उन्होंने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। किसी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia