पुतिन के बेड़े की लग्जरी कार में विस्फोट से मची अफरा-तफरी, क्या रूसी राष्ट्रपति को मारने का रचा गया षड्यंत्र?
कार में में आग लगने की वजह के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि इस बात की पुष्टि हो गई हैं कि कार में सवार लोग आग लगने के बाद समय रहते बाहर निकल गए।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बेड़े की एक लग्जरी कार में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। जिस कार में आग लगी, उसका नाम ऑरस सीनेट लिमोजिन है जो पुतिन की आधिकारिक कार बेड़े का हिस्सा थी। कार में आग लगने के बाद संघीय सुरक्षा सेवा (FSB) मुख्यालय के ठीक उत्तर में मास्को की सड़कों पर धमाका हो गया।
इस का घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। कार के इंजन में आग दिखाई दी, बाद में पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल के आस-पास के रेस्टोरेंट और बार के लोग, दमकलकर्मियों के मौके पर पहुंचने तक आग बुझाने में मदद की। पुतिन की जिस ऑरस सीनेट लिमोजिन में आग लगी उसकी कीमत करीब 356,000 डॉलर बताई गई है।
कार में में आग लगने की वजह के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि इस बात की पुष्टि हो गई हैं कि कार में सवार लोग आग लगने के बाद समय रहते बाहर निकल गए। उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। खबरों के मुताबिक, यह बात सामने नहीं आई है कि जिस समय कार में लगी उस समय कार के अंदर कौन-कौन था। हालांकि यह जरूर बताया गया कि यह कार राष्ट्रपति पुतिन के राष्ट्रपति संपत्ति प्रबंधन विभाग की थी।
72 साल के पुतिन रूस निर्मित लिमोजिन का इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इसे उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन सहित अपने सहयोगियों को उपहार में भी दिया था।
मॉस्को में पुतिन की कार में विस्फोट ऐसे समय में हुआ है, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने चेतावनी दी थी कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खराब स्वास्थ्य की वजह से जल्द ही उनकी मौत हो जाएगी। जेलेंस्की ने कहा था कि वह जल्द ही मर जाएंगे, यह एक तथ्य है और सब कुछ खत्म हो जाएगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia