काबुल में चीनी नागरिकों के गेस्टहाउस में धमाका, भीषण फायरिंग से पूरा इलाका थर्राया

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के बाद गोलियां चलीं और इमारत में आग लग गई और गेस्टहाउस से धुआं निकलने लगा। वहीं, अफगानिस्तान में चीनी दूतावास ने कहा कि वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और प्रासंगिक कार्रवाई कर रहे हैं।

फोटोः ANI
फोटोः ANI
user

नवजीवन डेस्क

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में चीनी नागरिकों के ठहरने वाले एक गेस्टहाउस के पास भीषण विस्फोट और उसके बाद भारी गोलीबारी हुई है। इस धमाके में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। काबुल के शहर ए नवा इलाके में हुए इस हमले में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के बाद गोलियां चलीं और इमारत में आग लग गई और गेस्टहाउस से धुआं निकलने लगा। वहीं, अफगानिस्तान में चीनी दूतावास ने कहा कि वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और प्रासंगिक कार्रवाई कर रहे हैं।


वहीं अफगान अधिकारियों ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज के अनुसार काबुल सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि "काबुल होटल" नामक एक परिसर पर "शैतान" तत्वों द्वारा हमला किया गया है, जिसमें आम लोग रहते हैं। जादरान के अनुसार, सुरक्षा बल क्षेत्र में पहुंच गए हैं और एक अभियान चलाया जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia