फेसबुक ने बंद किए लगभग 58 करोड़ फर्जी एकाउंट, अभी भी 3 से 4 फीसदी ऐसे एकाउंट सक्रिय

कैंब्रिज एनालिटिका डाटा स्कैंडल के सामने आने के बाद फेसबुक ने ऐसा करने का फैसला लिया। फेसबुक ने कहा कि इस कार्रवाई के बावजूद 3 से 4 फीसदी फर्जी एकाउंट अभी भी सक्रिय हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

2018 के पहले तीन महीनों में फेसबुक ने लगभग 58 करोड़ फर्जी एकाउंट बंद कर दिए हैं। फेसबुक ने यौन-संबंधी या हिंसक छवियों, आतंकवादी प्रचार और नफरत फैलाने वाली भाषा के खिलाफ अपनी कार्रवाई को विस्तार से बताते हुए यह जानकारी दी।

कैंब्रिज एनालिटिका डाटा स्कैंडल के सामने आने के बाद फेसबुक ने ऐसा करने का फैसला लिया। फेसबुक ने कहा कि इस कार्रवाई के बावजूद 3 से 4 फीसदी फर्जी एकाउंट अभी भी सक्रिय हैं।

फेसबुक ने 3 करोड़ एकाउंट रखने वालों को चेतावनी भी जारी की है।

फेसबुक पर पिछले दिनों इस बात को लेकर काफी दबाव पड़ने लगा था कि वह अपने प्लेटफार्म का इस्तेमाल असामाजिक गतिविधियों के लिए होने दे रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia