लेबनान में इजरायली सेना और हिजबुल्लाह के बीच भीषण झड़प, गाजा में संघर्षविराम पर असर पड़ने की आशंका

लेबनानी अधिकारियों ने बताया है कि आईडीएफ ने चुनिंदा हिजबुल्लाह टारगेट के सीमावर्ती क्षेत्र में गोलाबारी शुरू कर दी है। लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह ने कहा कि इजरायली हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

लेबनान में इजरायली सेना और हिजबुल्लाह के बीच भीषण झड़प
लेबनान में इजरायली सेना और हिजबुल्लाह के बीच भीषण झड़प
user

नवजीवन डेस्क

कतर की मध्यस्थता से हमास और इजरायल के बीच संघर्ष विराम को दो और दिनों के लिए बढ़ाए जाने के ऐलान के बीच लेबनान में इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) और हिजबुल्लाह के भीषण गोलीबारी शुरू हो गई है। इजरायल सेना और हिजबुल्लाह और अन्य फिलिस्तीनी संगठनों के बीच भारी गोलाबारी की खबरें सामने आ रही हैं।

लेबनानी अधिकारियों ने बताया है कि आईडीएफ ने चुनिंदा हिजबुल्लाह टारगेट के सीमावर्ती क्षेत्र में गोलाबारी शुरू कर दी है। लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह ने कहा कि इजरायली हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इस झड़प के बढ़ने से हमास और इजरायल के बीच संघर्ष विराम पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।


गौरतलब है कि हिजबुल्लाह एक ऐसा संगठन है, जिसे ईरान का समर्थन प्राप्त है और यह हमास से कहीं अधिक प्रोफेशनल है। हालांकि, हाल ही में टीवी संबोधन में, हिजबुल्लाह नेता हसन नसरुल्लाह ने इजरायल के खिलाफ अपनी हमले की योजना पर कुछ नहीं कहा। हिजबुल्लाह को अक्सर ईरान गणराज्य के प्रत्यक्ष प्रॉक्सी के रूप में जाना जाता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia