भीषण संघर्ष, ईरान के न्यूक्लियर प्रोजेक्ट-गैस फील्ड पर हमले का इजरायल का दावा, ईरान ने दागीं बैलिस्टिक मिसाइलें, मची तबाही
ईरान भी इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दाग रहा है। रविवार तड़के ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बौछार कर दी। ईरान इजरायल पर 50 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।

ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात हैं। बीती रात दोनों देशों ने एक दूसरे पर एक बार फिर मिसाइलों को बरसात की। इजरायल डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि उसने ईरान के रक्षा मंत्रालय मुख्यालय और 'परमाणु हथियार परियोजना' से जुड़े ठिकानों पर हमला किया है।
उधर, ईरान भी इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दाग रहा है। रविवार तड़के ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बौछार कर दी। ईरान इजरायल पर 50 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। कई मिसाइलें इजरायल में जाकर गिरी। इस हमले के बाद इजरायल में भीषण तबाही देखने को मिली। इजरायल में तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं, जो काफी भयावह हैं।
ईरानी हमलों के दौरान दौरान इजरायल के कई हिस्सों में सायरन गूंज उठे। इजरायली सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पुष्टि की है कि ईरान ने कई मिसाइलें तेहरान की ओर दागी हैं। ईरान की मिसाइलों को हमारा डिफेंस सिस्टम इंटरसेप्ट कर रहा है। इजरायली सेना ने इसके साथ ही उत्तर और मध्य इजरायल के निवासियों को शेल्टर में रहने की सलाह दी है।
ईरान मिलिट्री ने कहा, "ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस आधिकारिक तौर पर अपने अगले चरण में प्रवेश कर गया है। हम पश्चिम एशिया और पूरी दुनिया में नरसंहार करने और आतंक फैलाने की जॉयोनी शासन की क्षमता को व्यवस्थित रूप से खत्म कर रहे हैं।"
ईरानी समाचार एजेंसी IRINN के अनुसार, तबरीज और इस्फ़हान में भी एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव किया गया है, क्योंकि वे इजरायली हमले की चपेट में हैं।
ईरान ने कहा कि इजरायली हमले के बाद दुनिया के सबसे बड़े गैस क्षेत्र में उत्पादन आंशिक रूप से निलंबित कर दिया गया है। ईरान पर लगातार हमले जारी रखने का संकल्प लेते हुए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि इजरायल ईरानी शासन के हर स्थल और लक्ष्य पर अटैक करेगा। नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश अपने नागरिकों से कहा, "आप तेहरान के आसमान पर इजरायली वायुसेना के विमान देखेंगे।" उनका यह बयान इजरायल द्वारा ऑपरेशन राइजिंग लॉयन के तहत हवाई हमले शुरू करने के बाद आया, जिसमें नतांज, इस्फ़हान और तेहरान समेत शहरों में ईरान के परमाणु और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया।
वहीं, इराक ने अमेरिका से अपील की है कि वह इजरायली विमानों को ईरान पर हमला करने के लिए ईराकी एयरस्पेस का उपयोग करने से रोके। वहीं, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने ईरान पर इजरायल के हमलों की निंदा की है। उन्होंने इजरायली हमले को 'पूरी तरह अस्वीकार्य' बताया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia