पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर भीषण संघर्ष, तालिबान का दावा, '58 पाक सैनिक मार गिराए, 25 चौकियों पर किया कब्जा'
तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगान बलों ने 25 पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया है, 58 सैनिक मारे गए हैं और 30 अन्य घायल हुए हैं।

फगानिस्तान और पाकिस्तान सीमा पर बीती रात दोनों देशों की सेनाओं के बीच भीषण झड़प हुई। बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान की सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर 7 अलग-अलग इलाकों में हथियारों के साथ भीषण हमला किया। हमले में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है, इसका दावा अफगानिस्तान ने किया है।
अफगानिस्तान ने रविवार को कहा कि उसने रातभर सीमा पर चलाए गए अभियान में 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। अफगानिस्तान का कहना है कि उसने यह कार्रवाई अपने क्षेत्र और हवाई क्षेत्र में बार-बार हो रहे उल्लंघन के जवाब में की।
इस हफ्ते की शुरुआत में अफगान अधिकारियों ने पाकिस्तान पर राजधानी काबुल और देश के पूर्वी हिस्से में एक बाजार को निशाना बनाकर बमबारी करने का आरोप लगाया था। पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली।
58 पाक सैकनिक मार गिराए, 25 चौकियों पर कब्जा
तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगान बलों ने 25 पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया है, 58 सैनिक मारे गए हैं और 30 अन्य घायल हुए हैं।
हमले की पूरी जानकारी
यह हमला रात 9:23 बजे (भारतीय समय) शुरू हुआ।
अफगान सेना की 210 खालिद बिन वालिद ब्रिगेड और 205 अल बद्र कॉर्प्स ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
अफगान सेना ने कहा कि इस हमले में सीमा क्षेत्र की कई चौकियां ध्वस्त कर दी गईं।
आरोप है कि पाकिस्तानी पोस्टों पर आर्टिलरी और टैंक का भी उपयोग किया गया।
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और नुकसान का दावा
पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई कर कई चौकियों को निशाना बनाया और 6 चौकियों को ध्वस्त करने का दावा किया।
पाकिस्तानी मीडिया में कहा गया कि इस संघर्ष में 3 सैनिकों की मौत हुई और 5 घायल हुए।
पाकिस्तानी सैन्य बलों ने आर्टिलरी फायरिंग की तस्वीरें जारी की हैं।
कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अफगान सेना ने एक पाकिस्तानी सैनिक की लाश अपने साथ ले गई।
लड़ाई कब और कैसे थमी?
लड़ाई रात 9:23 बजे शुरू हुई और लगभग रात 1:00 बजे खत्म हुई, जब अफगान रक्षा मंत्रालय ने सीजफायर (आगबंदी आदेश) जारी किया।
इन सात बॉर्डर इलाकों में संघर्ष हुआ- जैसे पक्तिया-कुर्रम, कुनार-बाजौर, हेमलैंड-बलूचिस्तान, नंगरहार-खैबर, स्पिन बोलदक-चमन, खोश्त ग़ुलाम ख़ान-उत्तर वजीरिस्तान और पक्तिका-दक्षिण वजीरिस्तान।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia