इजरायल और हमास में भीषण जंग जारी, युद्ध में अब तक 1600 से ज्यादा लोगों की मौत, जानें ताजा अपडेट
इजरायल और हमास दोनों में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं है। हमास ने इजरायल को धमकी दी है कि अगर उसने बमबारी बंद नहीं की तो वह एक-एक करके इजरायल से अपहण किए गए लोगों की हत्या करना शुरू कर देगा।

इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग जारी है। युद्ध में अब तक इजरायल के 900 लोगों की मौत हो चुकी है और ढाई हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गाजा पट्टी में 704 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब चार हजार लोग घायल हुए हैं। गाजा में मरने वालों में 143 बच्चे, 105 महिलाएं शामिल हैं। जंग का असर लेबनान में भी देखने को मिल रहा है। लेबनान में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। वेस्ट बैंक में 16 लोगों की मौत हो चुकी है और ढाई हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
इजरायल और हमास दोनों में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं है। हमास ने इजरायल को धमकी दी है कि अगर उसने बमबारी बंद नहीं की तो वह एक-एक करके इजरायल से अपहण किए गए लोगों की हत्या करना शुरू कर देगा। वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा कि हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जंग की शुरुआत हमास ने की है और इसके खत्म हम करेंगे।
नेतन्याहू ने कहा है कि भविष्य में हम जो कदम उठाने जा रहे हैं, उसका सीधा असर हमारी आने वाली पीढ़ियों पर होगा। इजरायल के दुश्मन अच्छी तरह से समझते हैं कि अगर अमेरिका का एयरक्राफ्ट कैरियर हमारे क्षेत्र में आ गया है तो इसका क्या मतलब है?
इजरायली पीएम ने कहा कि जिन ठिकानों से भी हमास के आतंकी ऑपरेट कर रहे हैं, जल्द ही उन्हें खंडहर में तब्दील कर दिया जाएगा। नेतन्याहू ने कहा कि हमारा पहला काम गाजा-पट्टी के आसपास के शहरों में पनाह लेने वाले हमास के समुह को खदेड़ना और उनसे शहर खाली कराना है।
हमास के हमले में मारे गए विदेशी नागरिकों की संख्या 50 के करीब है। इस दौरान करीब 80 लोग या तो लापता है या बंधक बनाए गए हैं।
थाईलैंड: 12 मरे, 11 बंधक
अमेरिका: 11 मरे, अन्य लापता
नेपाल: 10 मरे
अर्जेंटीना: 7 मरे, 15 लापता
यूक्रेन: 2 मरे
फ़्रांस: 2 मरे, 14 लापता
रूस: 1 मृत, 4 लापता
यूके: 1 मृत, 1 लापता
कनाडा: 1 मृत, 3 लापता
कंबोडिया: 1 मृत
जर्मनी: कई बंधक
ब्राज़ील: 3 लापता
चिली: 2 लापता
इटली: 2 लापता
पैराग्वे: 2 लापता
पेरू: 2 लापता
तंजानिया: 2 लापता
मेक्सिको: 2 बंधक
कोलम्बिया: 2 बंधक
फिलीपींस: 1 बंधक, 6 लापता
पनामा: 1 लापता
आयरलैंड: 1 लापता
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Oct 2023, 9:10 AM