जापान के ओसाका प्रांत में आग का तांडव, इमारत में लगी भीषण आग से 27 लोगों के मरने की खबर

आग को बुझा दिया गया है। अग्निशमन विभाग ने बताया कि सुबह करीब 10.20 बजे आग लगने की सूचना मिली। आग लगभग 20 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैल गई थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

जापान के ओसाका प्रान्त में शुक्रवार को एक इमारत में आग लगने से 27 लोगों के मारे जाने की आशंका है। इसकी पुष्टि अधिकारियों ने की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय अग्निशमन विभाग के हवाले से कहा कि आग जेआर ओसाका स्टेशन के पास स्थित इमारत की चौथी मंजिल पर लगी।

आग को बुझा दिया गया है। विभाग ने बताया कि सुबह करीब 10.20 बजे आग लगने की सूचना मिली। आग लगभग 20 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैल गई थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia