अमेरिका के ओहायो में फुटबॉल मैच के दौरान फायरिंग, 3 लोगों को लगी गोली, मचा हड़कंप

फायरिंग की घटना के समय व्हिटमोर हाई स्कूल और सेंट्रल कैथोलिक हाई स्कूल के बीच मैच चल रहा था। इस घटना के बाद स्कूलों ने एक बयान जारी करके फायरिंग की घटना पर खेद जताया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका के ओहायो में फुटबॉल एक मैच के दौरान गोलीबारी की खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक, इस गोलीबारी में तीन लोगों को गोली लगने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि ओहायो के टोलेडो में एक हाई स्कूल के फुटबॉल मैच के दौरान कई लोगों पर फायरिंग कर दी गई। गोलियों की आवाज को सुनने के बाद भीतर स्टेडियम के स्टैंड में मौजूद लोग भागते नजर आए। इसके कारण खेल को रोक दिया गया।

फायरिंग की घटना के समय व्हिटमोर हाई स्कूल और सेंट्रल कैथोलिक हाई स्कूल के बीच मैच चल रहा था। इस घटना के बाद स्कूलों ने एक बयान जारी करके फायरिंग की घटना पर खेद जताया है। उन्होंने बयान में कहा गया कि ‘हमें इस बात का गहरा दुख है कि आज रात हमारे कार्यक्रम के आसपास सड़कों पर हिंसा की एक घटना से एक मजेदार मैच में बाधा पड़ी। इस तरह की एक घटना हर स्कूल का सबसे बुरा सपना होता है। वहीं पुलिस ने कहा कि फील्ड हाउस के पीछे जमीन पर गोलियों के कई खोखे बिखरे पड़े मिले थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */