पहले मुस्कुराईं फिर हिलाया हाथ, धरती पर वापस लौटने पर ऐसा था सुनीता विलियम्स का रिएक्शन, देखें वीडियो
लैंड होते ही रिकवरी टीम तेज नावों से कैप्सूल तक पहुंचीं और उन्हें सुरक्षित निकाला। सबसे पहले निक हेग को कैप्सूल से बाहर निकाला गया, उसके बाद अलेक्जेंडर गोरबुनोव फिर सुनीता विलियम्स और अंत में बुच विल्मोर बाहर आए।

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके तीन सहकर्मी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आए हैं। नासा के स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन के तहत उन्होंने बुधवार (19 मार्च) को भारतीय समयानुसार 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर लैंडिंग की। इस दल में बुच विल्मोर, निक हेग और अलेक्जेंडर गोरबुनोव भी शामिल थे।
धरती पर लौटे अंतरिक्ष यात्रियों को एक सुंदर और अप्रत्याशित अनुभव हुआ। उनका स्वागत डॉल्फिन्स ने किया। ड्रैगन कैप्सूल के समुद्र में उतरते ही डॉल्फिन कैप्सूल के आसपास तैरते हुए देखे गए। यह एक लगभग जादुई क्षण था जब डॉल्फिन ने ड्रैगन कैप्सूल के चारों ओर चक्कर लगाया, इससे पहले कि इसे रिकवरी पोत पर रखा जाता। रिकवरी टीम ने कैप्सूल के साइड हैच को सावधानी से खोला, जो सितंबर के बाद से पहली बार खुला था। अंतरिक्ष यात्रियों को कैप्सूल से बाहर निकाला गया और 45 दिनों के पुनर्वास कार्यक्रम के लिए ह्यूस्टन ले जाया गया। क्रू-9 की पृथ्वी पर वापसी में अपनी चुनौतियां थीं।
समुद्र में सुरक्षित लैंडिंग के बाद कंट्रोल सेंटर से संदेश दिया गया 'निक, एलेक, बुच, सुनीता - स्पेसएक्स की ओर से घर में आपका स्वागत है।' इस पर कमांडर निक हेग ने जवाब दिया क्या शानदार यात्रा थी! इसके तुरंत बाद रिकवरी टीम तेज नावों से कैप्सूल तक पहुंचीं और उन्हें सुरक्षित निकाला। सबसे पहले निक हेग को कैप्सूल से बाहर निकाला गया, उसके बाद अलेक्जेंडर गोरबुनोव फिर सुनीता विलियम्स और अंत में बुच विल्मोर बाहर आए। सभी ने मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर अभिवादन किया और उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए रोलिंग स्ट्रेचर पर ले जाया गया।
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने 6 जून 2024 को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से ISS की यात्रा की थी। वहीं निक हेग और अलेक्जेंडर गोरबुनोव 29 सितंबर 2024 को स्पेसएक्स के ड्रैगन फ्रीडम यान के जरिए स्टेशन पहुंचे थे। क्रू-9 की वापसी भी इसी यान से संभव हुई जिसने सितंबर से स्टेशन पर डॉकिंग की हुई थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia