नेपाल में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ ने मचाई तबाही, 21 लोगों की मौत, 24 लोग लापता

नेपाल में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है। यहां बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 21 लोगों की मौत हो गई है और 24 लोग लापता हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

नेपाल में भारी बारिश से तबाही मची हुई है। भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई है और भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार तक कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है और करीब 24 लोग अब भी लापता हैं।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि जोरायल ग्रामीण नगर पालिका में बाढ़ के पानी में एक घर बह जाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है। बैतडी में शिवनाथ ग्रामीण नगर पालिका-6 में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, भूस्खलन में उनका घर ढह गया। कंचनपुर में सोमवार रात भीमदत्त नगर में भी बाढ़ आ गई। जिससे लोगों के घर पानी में डूब गए। यहां 600 से अधिक परिवारों को विस्थापित होना पड़ा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */