फ्रांसीसी नागरिकों पर ईरान में विरोध के लिए उकसाने का आरोप, 2 हिरासत में

ईरान में गिरफ्तार किए गए दो फ्रांसीसी नागरिकों ने देश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों को भड़काने के प्रयासों को स्वीकार किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

ईरान में गिरफ्तार किए गए दो फ्रांसीसी नागरिकों ने देश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों को भड़काने के प्रयासों को स्वीकार किया है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। ईरान के अरबी भाषा के टेलीविजन समाचार नेटवर्क अल-आलम टीवी पर गुरुवार को प्रसारित एक वीडियो में, 37 वर्षीय सेसिल कोहलर ने फ्रांस के बाहरी सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएसई) के एजेंट होने की बात स्वीकार की।


रिपोर्ट के अनुसार, कोहलर ने वीडियो फुटेज में कहा कि वह इस्लामिक गणराज्य के खिलाफ 'एक क्रांति' शुरू करने के प्रयास में बड़े पैमाने पर अशांति की नींव रखने के लिए अपने साथी 69 वर्षीय जैक्स पेरिस के साथ ईरान गई थी।


रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस ने कहा कि डीजीएसई का उद्देश्य 'ईरानी सरकार पर दबाव डालना' था। कोहलर और पेरिस ने 28 अप्रैल को पर्यटकों के रूप में ईरान की यात्रा की थी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के खुफिया मंत्रालय ने मई में कहा था कि दो फ्रांसीसी नागरिकों को शिक्षकों के विरोध के दौरान देश में अराजकता और सामाजिक अव्यवस्था फैलाने के प्रयास के लिए गिरफ्तार किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia