गाजा समझौता: 369 फिलिस्तीनी कैदियों को इजरायल की जेल से मिलेगी आजादी, हमास भी शनिवार को तीन बंधकों को करेगा रिहा
बता दें सोमवार को हमास ने ऐलान किया कि वह शनिवार को बंधकों को रिहा नहीं करेगा, जिसके बाद से नाजुक संघर्ष विराम पर सवाल उठने लगे। फिलिस्तीनी ग्रुप ने इजरायल पर गाजा पट्टी तक मदद पहुंचाने से रोकने का आरोप लगाया, जिसे इजरायल ने नकार दिया।
हमास आतंकवादी समूह ने तीन पुरुष बंधकों के नाम बताए हैं, जिन्हें गाजा युद्ध विराम समझौते के तहत शनिवार को रिहा कर दिया जाएगा। यह बंधक-कैदी अदला-बदली का छठा दौर होगा। इन तीन के बदले में इजरायल 369 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा।
इजरायली मीडिया के मुताबिक इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि मिस्र और कतर से उन तीन बंधकों के नाम प्राप्त हो गए हैं जिन्हें हमास शनिवार को रिहा करेगा। ये तीनों हैं साशा ट्रूफानोव (29), सागुई डेकेल-चेन (36) और यायर हॉर्न (46)।
हमास कैदियों के मीडिया कार्यालय ने बताया कि इजरायल कल छठे बंधक-कैदी आदान-प्रदान के तहत 369 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, जिनमें 36 आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
समझौते के पहले चरण में रिहा किए जाने वाले शेष 333 कैदियों को युद्ध के दौरान 7 अक्टूबर के बाद गाजा पट्टी में हिरासत में लिया गया था।
इससे पहले हमास ने गुरुवार को कहा कि वह समझौते को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें निर्दिष्ट समयसीमा के अनुसार कैदियों की अदला-बदली भी शामिल है।
बता दें सोमवार को हमास ने ऐलान किया कि वह शनिवार को बंधकों को रिहा नहीं करेगा, जिसके बाद से नाजुक संघर्ष विराम पर सवाल उठने लगे। फिलिस्तीनी ग्रुप ने इजरायल पर गाजा पट्टी तक मदद पहुंचाने से रोकने का आरोप लगाया, जिसे इजरायल ने नकार दिया।
हमास की घोषणा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तब चेतावनी दी थी कि अगर हमास शनिवार तक गाजा में बंधक बनाए गए सभी लोगों को रिहा करने में नाकाम रहा तो तबाही मच जाएगी। इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि अगर हमास शनिवार दोपहर तक बंधकों को मुक्त नहीं करता है तो इजरायल गाजा में 'तीव्र लड़ाई' फिर से शुरू कर देगा।
19 जनवरी को युद्ध विराम शुरू होने के बाद से दोनों पक्षों ने पांच बार बंधक-कैदी अदला-बदली की है। युद्ध विराम के पहले चरण के दौरान अब तक 21 बंधकों और 730 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त कराया गया है।
हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला करके 251 बंधकों को पकड़ लिया और लगभग 1,200 लोगों को मार डाला था जिसके बाद युद्ध शुरू हो गया।
गाजा के हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के हमले में कम से कम 48,239 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इजरायल के हमलों से गाजा की लगभग दो-तिहाई इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गई हैं।
आईएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia