दुनिया से कटा गाजा का संपर्क! फोन-इंटरनेट सेवा ठप, फिलिस्तीन ने कहा- नरसंहार छिपाने के लिए इजरायल ने किया ऐसा
फिलिस्तीन दूरसंचार कंपनी के मुताबिक, फीडर लाइनों और टावरों पर भारी इजरायली बमबारी की वजह से फोन नेटवर्क और इंटरनेट बड़े पैमाने पर काट दिया गया है।

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। गाजा पट्टी में इजरायल की ताबड़तोड़ बमबारी से लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ताजा अपडेट यह है कि बीती रात इजरायल की भीषण बमबारी के बाद गाजा का संपर्क दुनिया से कट गया है। फिलिस्तीनी न्यूज़ एजेंसी WAFA के मुताबिक, गाजा में फोन और इंटरनेट सेवा ठप हो गया है। फिलिस्तीन के दूरसंचार मंत्री इशाक सिद्र ने दावा किया कि इजरायल ने ऐसी जगहों पर बमबारी की, जिससे गाजा में फोन और इंटरनेट सेवा ठप हो गया। फिलिस्तीन के दूरसंचार मंत्री ने कहा कि इजरायल ने जानबूझकर ऐसा किया, ताकि वह गाजा में हो रहे नरंसहार को छिपा सके।
फिलिस्तीन टीवी को दिए एक इंटरव्यू में फिलिस्तीन के दूरसंचार मंत्री सिद्र ने कहा कि गाजा पट्टी बाहरी दुनिया से कट गई है। उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि, इजरायली बमबारी से सभी कनेक्शन बिंदुओं पर असर नहीं पड़ा, जिससे कंपनियों को लैंडलाइन और सेलुलर संचार और इंटरनेट तक पहुंच बनाए रखने में थोड़ी मदद मिल रही है।
दूरसंचार मंत्री ने कहा कि गाजा पट्टी के भीतर संचार में व्यवधान से कई सेवाएं, विशेषकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होंगी। एम्बुलेंस और सहायता कॉल बंद हो जाएंगी। जाहिर है इससे जंग में प्रभावित लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ और अन्य अंतर्राष्ट्रीय समुहों के साथ हमने जरूरी संपर्क किया है और उन्हें स्थिति से अवगत कराते हुए तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है।
'अल जज़ीरा' की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पट्टी में अभी भी संचार लगभग पूरी तरह से बंद है। फिलिस्तीन दूरसंचार कंपनी के मुताबिक, फीडर लाइनों और टावरों पर भारी इजरायली बमबारी की वजह से फोन नेटवर्क और इंटरनेट बड़े पैमाने पर काट दिया गया है।
पत्रकारों की सुरक्षा करने वाली समिति ने एक बयान जारी कर कहा है कि "संचार ब्लैकआउट एक 'समाचार ब्लैकआउट है' जिससे गलत सूचना का प्रसार समेत 'गंभीर परिणाम' हो सकते हैं। बयान में कहा गया कि इस ब्लैकआउट में हम पत्रकारों के साथ खड़े हैं, जिनका दैनिक कार्य हमें उन तथ्यों से अवगत कराता है जो मानवीय स्थिति पर रोशनी डालते हैं।
जंग से जुड़े अन्य अहम अपडेट
जंग में अब तक गाजा पट्टी में 7,326 मारे जा चुके हैं, इनमें 3 हजार बच्चे और 2 हजार महिलाएं शामिल हैं।
हमास ने कहा कि वह गाजा में इजरायली जमीनी घुसपैठ का मुकाबला कर रहा है और हर तरह के हमले को विफल करने के लिए तैयार है।
फिलिस्तीनी इलाके में इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद होने के बीच इजराइल ने गाजा पर बमबारी तेज कर दी है।
संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों का कहना है कि वे गाजा में संचार लगभग पूरी तरह बंद होने के कारण अपने कर्मचारियों से संपर्क करने में असमर्थ हैं और उन्होंने नागरिकों की सुरक्षा की मांग की है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अमेरिका और इजरायल के विरोध के बावजूद गाजा में तत्काल मानवीय संघर्ष विराम का आह्वान करने वाला प्रस्ताव भारी मतों से पारित किया।
लेबनान में अमेरिकी दूतावास ने संघर्ष बढ़ने की आशंका के बीच अमेरिकी नागरिकों से देश छोड़ने का आग्रह किया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Hamas
- Israel-Gaza Conflict
- Israel Attack on Gaza
- Israel Air Strikes
- Israel and Palestine
- Israel Hamas War