पाकिस्तान को मिला नया सेना अध्यक्ष, जनरल आसिम मुनीर संभालेंगे सेना की कमान

ले. जनरल असीम मुनीर पाकिस्तानी सेना के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। मुनीर 2017 में डीजी मिलिट्री इंटेलिजेंस रह चुके हैं। साल 2018 में 8 महीने के लिए ISI चीफ रह चुके हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ का ऐलान हो गया है। जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तान के नए सेना अध्यक्ष होंगे। पीएम शहबाज शरीफ ने उनके नाम का एलान किया। मुनीर जनरल बाजवा की जगह लेंगे।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर के नाम पर मुहर लगाने के साथ ही ज्‍वाइंट चीफ्स ऑफ स्‍टाफ कमेटी के नए अध्‍यक्ष के नाम को भी हरी झंडी दे दी है। पीएम शहबाज ने लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को नया CJCSC बनाने पर अपनी सहमति दे दी है। मालूम हो कि पाकिस्‍तान के नए सेनाध्‍यक्ष को लेकर लंबे समय से अटकलबाजी का दौर चल रहा था। इसमें सेना के 6 सीनियर कमांडर का नाम सामने आ रहा था। अब जाकर पीएम ने ले. जनरल असीम मुनीर पर अपनी सहमति जताई है।

ले. जनरल असीम मुनीर पाकिस्तानी सेना के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। मुनीर 2017 में डीजी मिलिट्री इंटेलिजेंस रह चुके हैं। साल 2018 में 8 महीने के लिए ISI चीफ रह चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia