दुनिया की 5 बड़ी खबरें: कोरोना वैक्सीन को लेकर रूस से आई अच्छी खबर, चीन ने वैश्विक आंकड़ों की सुरक्षा का रखा प्रस्ताव

रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा है कि रूस ने नागरिकों के लिए कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक-5 के पहले बैच का उत्पादन कर लिया है और चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने 8 सितंबर को विश्व आंकड़ों के प्रबंधन के बारे में एक संगोष्ठी पर वैश्विक आंकड़ों की सुरक्षा का प्रस्ताव रखा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

रूस ने तैयार किया कोविड-19 वैक्सीन का पहला बैच

रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा है कि रूस ने नागरिकों के लिए कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक-5 के पहले बैच का उत्पादन कर लिया है। टास समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने संवाददाताओं से कहा है कि रूसी क्षेत्रों में इस वैक्सीन को जल्द ही सप्लाई करने की उम्मीद है। बता दें, कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन का पहला बैच, गैम-कोविद-वैक (स्पुतनिक-5) गामेल्या रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विकसित किया गया है। जिसके बाद नागरिकों के बीच इस वैक्सीन का वितरण करने के लिए इसका उत्पादन किया गया।

चीन ने वैश्विक आंकड़ों की सुरक्षा का प्रस्ताव रखा

चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने 8 सितंबर को विश्व आंकड़ों के प्रबंधन के बारे में एक संगोष्ठी पर वैश्विक आंकड़ों की सुरक्षा का प्रस्ताव रखा । उन्होंने बताया कि वैश्विक आंकड़ों के प्रबंधन में बहुपक्षवाद, सुरक्षित विकास और निष्पक्षता व न्याय पर कायम रहने के तीन सिद्धांतों का पालन करना चाहिए। नयी समस्याओं और नयी चुनौतियों के सामने एक साथ शांतिपूर्ण, सुरक्षित, खुले, सहयोगी और व्यवस्थित साइबर स्पेस का निर्माण किया जाना चाहिए। चीन वैश्विक आंकड़ों की सुरक्षा का प्रस्ताव रख कर विभिन्न पक्षों की सक्रिय भागीदारी का स्वागत करता है।

इन कारणों से चीन को महामारी रोकने में मिली सफलता?

डब्ल्यूएचओ के वरिष्ठ सलाहकार ब्रूस आयलवर्ड ने 7 सितंबर को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि चीन में लगातार 20 से अधिक दिन से कोविड-19 का कोई घरेलू मामला सामने नहीं आया है। इसका मील के पत्थर का महत्व है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ दल के साथ चीन की यात्रा की। उनका विचार है कि तीन कारकों से चीन को महामारी को रोकने की लड़ाई में सफलता मिली। पहला है सार्वजनिक स्वास्थ्य के बुनियादी संस्थापनों में चीन का निवेश। चीन ने राष्ट्रीय स्तर से प्रांतों और शहरों के समुदाय तक एक सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली स्थापित की है। जिससे जानकारी और अनुभव को प्रवाहित करने की अनुमति दी जा सकती है, जिसने महामारी के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं दूसरा है चीनी लोगों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी की भावना। तीसरा है महामारी की रोकथाम के कार्य पर चीन के विभिन्न स्तरों के अधिकारियों का बड़ा ध्यान।

अबू धाबी में फिर से खुला इंडिया सोशल एंड कल्चर सेंटर

कोविड-19 महामारी के कारण 6 महीने तक बंद रहे इंडिया सोशल एंड कल्चर सेंटर (आईएससी) ने भारतीय समुदाय के लिए अपने दरवाजे फिर से खोल दिए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। आईएससी के अध्यक्ष योगेश प्रभु ने सोमवार को गल्फ न्यूज को बताया, "सामुदायिक विकास मंत्रालय से हमें सेंटर को फिर से खुलने की अनुमति मिल गई है और हम सभी बहुत खुश हैं। हमने अपने सदस्यों को सूचना दे दी है कि वे फिर से सेंटर से जुड़कर विश्व स्तरीय इनडोर और आउटडोर सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।"

इंडोनेशिया में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप

इंडोनेशिया में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप का झटका लगा। अधिकारियों ने कहा है कि अब तक किसी के भी हताहत होने या नुकसान होने की सूचना नहीं है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी की एजेंसी के हवाले से कहा गया है कि मलूकु और पश्चिम पापुआ प्रांतों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सुबह 7.45 बजे आए भूकंप का केंद्र दक्षिण पूर्व मध्य मलूक जिले से 198 किमी दूर समुद्रतल के 93 किमी नीचे था। अधिकारियों ने अभी तक सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है। दोनों प्रांतों की आपदा प्रबंधन एजेंसी के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि प्रारंभिक रिपोर्ट में किसी नुकसान या हताहतों की सूचना नहीं थी।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia