पाकिस्तान में नवाबशाह के पास पलटी हजारा एक्सप्रेस, 15 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बोगियों में अभी भी कई यात्री फंसे हैं, जिन्हें बाहर निकालने के लिए बचाव प्रयास जारी हैं। सेना घटनास्थल पर पहुंच रही है। हादसे के कारण अप ट्रैक पर यातायात निलंबित है। ट्रेन के पटरी से उतरने के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

पाकिस्तान में नवाबशाह के पास पलटी हजारा एक्सप्रेस
पाकिस्तान में नवाबशाह के पास पलटी हजारा एक्सप्रेस
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान में रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच पटरी से उतर गईं। इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए। जियो टीवी ने सुक्कुर के रेलवे मंडल अधीक्षक महमूदुर रहमान के हवाले से कहा कि ट्रेन दुर्घटना में दस डिब्बे पटरी से उतर गए। घायलों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बोगियों से यात्रियों को बाहर निकालने के लिए बचाव प्रयास जारी हैं। लोको शेड रोहरी से एक ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच रही है। रहमान ने कहा कि साइट तक पहुंचने में कम से कम तीन घंटे लगेंगे। उन्होंने जियो न्यूज को बताया कि दुर्घटना के कारण अप ट्रैक पर यातायात निलंबित है। ट्रेन के पटरी से उतरने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।


लाहौर में मीडिया से बात करते हुए संघीय रेलवे और उड्डयन मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने कहा कि अधिकारियों को आज की घटना के बारे में सतर्क कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्टों से पता चलता है कि 15 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। रफीक ने कहा कि ट्रेन उचित गति से यात्रा कर रही थी, जैसा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है। उन्होंने कहा कि अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और सुक्कुर और नवाबशाह के अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है। घटना के संभावित कारणों पर उन्होंने कहा कि यह या तो एक यांत्रिक खराबी थी या कुछ और हुआ था, जांच में पता चलेगा।

इस बीच, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। एक बयान में उन्होंने नवाबशाह के डिप्टी कमिश्नर को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। सरकारी पाकिस्तान टेलीविजन ने बताया कि पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स ने दुर्घटनास्थल पर तत्काल राहत गतिविधियां शुरू कीं, साथ ही हैदराबाद और स्करुंड से अतिरिक्त सैनिकों को बुलाया गया। इसमें कहा गया है कि सेना प्रमुख ने राहत गतिविधियों के लिए विशेष निर्देश जारी किये हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia