गाजा में स्वास्थ्य प्रणाली पूरी तरह से ध्वस्त, 65 चिकित्सा कर्मचारी मारे गए, 12 अस्पताल तबाह: फिलिस्तीनी प्रवक्ता

गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इजरायली हमलों में अब तक 65 चिकित्सा कर्मचारी मारे गए हैं, 25 एम्बुलेंस नष्ट हो गए हैं और फिलिस्तीनी क्षेत्र में 12 अस्पताल और 32 स्वास्थ्य केंद्र निष्क्रिय हो गए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

फिलिस्तीनी प्रवक्ता ने कहा है कि गाजा पट्टी में बिजली कटौती और अस्पतालों में जनरेटर चलाने के लिए आवश्यक ईंधन की कमी के कारण स्वास्थ्य प्रणाली "पूरी तरह से ध्वस्त" हो गई है।

समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ ने बताया कि गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इजरायली हमलों में अब तक 65 चिकित्सा कर्मचारी मारे गए हैं, 25 एम्बुलेंस नष्ट हो गए हैं और फिलिस्तीनी क्षेत्र में 12 अस्पताल और 32 स्वास्थ्य केंद्र निष्क्रिय हो गए हैं।

प्रवक्ता ने कहा, "हमें डर है कि हमलों और ईंधन की कमी के कारण आने वाले घंटों में और अधिक (अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र) सेवा देने की स्थिति में नहीं होंगे।"

हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर एक आश्चर्यजनक हमला किया, हजारों रॉकेट दागे और अपनी सेना को इजराइली क्षेत्र में भेजा। उसने दो सौ से ज्‍यादा लोगों को बंधक भी बनाया। जवाब में इजराइल ने बड़े पैमाने पर हवाई हमले और दंडात्मक उपाय किए, जिसमें पानी, बिजली, ईंधन और अन्य आवश्यकताओं की आपूर्ति में कटौती के साथ एन्क्लेव की घेराबंदी भी शामिल थी।

जारी इज़राइल-हमास संघर्ष में अब तक गाजा पट्टी में लगभग 5,800 फ़िलिस्तीनी और इज़राइल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia