तुर्की में शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही, कई इमारतें जमींदोज, बड़ी संख्या में लोग इमारतों के मलबे में दबे

तुर्की से जो वीडियों और तस्वीरें आई हैं वह बेहद दर्दनाक है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भूकंप के तेज झटकों को बाद लोग इमारतों से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। चारों तरफ चीख-पुकार मची हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

दक्षिणी तुर्की में शक्तिशाली भूंकप आया है। भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई है। तुर्की के नूर्दगी से 23 किलोमीटर पूर्व में यह भूकंप आया है। भूकंप के तेज झटकों से भारी नुकसान की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि कई इमारतें जमींदोज हो गई है। भूकंप की जद में बड़ी संख्या में लोग आए हैं।

तबाही को लेकर जो शुरुआती जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, सनलिउर्फा मेयर ने बताया कि भूकंप से 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई और 16 इमारतें ढह गई हैं। धीरे-धीरे तस्वीर साफ होगी। जिस तरह के वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। उससे साफ है कि मृतकों की संख्या और बढ़ेगी।

तुर्की से जो वीडियों और तस्वीरें आई हैं वह बेहद दर्दनाक है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भूकंप के तेज झटकों को बाद लोग इमारतों से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। चारों तरफ चीख-पुकार मची हुई है। वीडियो में कई इमारते जमींदोज नजर आ रही हैं। इमारतों के मलबे में फंसे हुए लोग बचाने के लिए चल्ला रहे हैं।


वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में इमारतें जमींदोज हुई हैं। जमींदोज हुई इमारतों के मलबे में बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं। इन्हें मलबे से निकालने के लिए बड़े स्तर पर राहत और बचाव का काम शुरू किया गया है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्विस ने कहा कि दक्षिणपूर्वी तुर्की में गजियांटेप के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है। तुर्की के अधिकारियों ने अभी तक किसी के मरने या घायल होने की सूचना नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में क्षेत्र के कई शहरों में नष्ट हुई इमारतों को दिखाया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 06 Feb 2023, 8:22 AM