हिजबुल्लाह ने किया दक्षिणी लेबनान पर इजरायली ड्रोन को मार गिराने का दाव, IDF का इनकार

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह ने दावा किया कि उसने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से ड्रोन को "सीधे" मारा, जब वह अल-मलिकियाह और हुनिन के सीमावर्ती गांवों के बीच उड़ रहा था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

गाजा में बढ़ते युद्ध के मद्देनजर सीमा पार तनाव के बीच ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने गुरुवार को दावा किया कि उसने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से दक्षिणी लेबनान के ऊपर एक इजरायली ड्रोन को मार गिराया है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह ने दावा किया कि उसने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से ड्रोन को "सीधे" मारा, जब वह अल-मलिकियाह और हुनिन के सीमावर्ती गांवों के बीच उड़ रहा था। हालांकि इज़राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने हिज़्बुल्लाह के दावे को स्वीकार करते हुए कहा कि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। एक बयान में, आईडीएफ ने कहा कि उसने जवाब में "मिसाइल दागने वाले आतंकवादी सेल और लांच स्थल पर हमला किया"।


आईडीएफ ने कहा कि लेबनान से उत्तरी इज़राइल की ओर कई मिसाइल लांच किए गए। बयान में कहा गया, आईडीएफ तोपखाने ने "जवाब में लांच के सोर्स पर हमला किया"। एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब हिजबुल्लाह ने इजरायली ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है।

लेबनान-इजरायल सीमा पर तनाव तब शुरू हुआ जब हिजबुल्लाह ने 7 अक्टूबर को यहूदी राष्ट्र पर हमास के हमले के समर्थन में 8 अक्टूबर को इजरायली सैन्य स्थलों की ओर कई रॉकेट दागे। जवाब में, इजरायली सेना ने उसी दिन दक्षिणपूर्वी लेबनान पर भारी तोपखाने दागे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia