चीनी और अमेरिकी विदेश मंत्री के बीच हॉट टॉक! वांग यी ने मार्को रुबियो से कहा- कायदे में रहो

बता दें कि वर्तमान अमेरिकी विदेश मंत्री मार्कों रुबियो को चीन का विरोधी माना जाता है। जब वह सांसद थे तब उन्होंने चीन के खिलाफ कई बार बयान दिए हैं। उनकी इन बयानों की वजह से चीनी सरकार उन पर अब तक दो बार प्रतिबंध भी लगा चुकी है।

चीन पर दबाव बढ़ाने की ट्रंप की एक और कोशिश
चीन पर दबाव बढ़ाने की ट्रंप की एक और कोशिश
user

नवजीवन डेस्क

ट्रंप के सत्ता में आते ही अमेरिका और चीन के बीच तना तनी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी विदेश मंत्री और चीनी विदेश मंत्री के बीच फोन पर हॉट टॉक हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार (25 जनवरी 2025) को अमेरिका के नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बात की और एक वाक्य कहा, जिसका मोटे तौर पर मतलब है "कायदे में रहो"।

समाचार एजेंसी एपी ने चीनी विदेश मंत्रालय के एक बयान के हवाले से बताया है कि वांग यी ने रुबियो से कहा, "मुझे उम्मीद है कि आप इसी के अनुसार काम करेंगे।" चीनी विदेश मंत्री ने अमेरिकी विदेश मंत्री के लिए अपने देश के एक कहावत का इस्तेमाल किया, जिसे आमतौर पर एक शिक्षक या बॉस किसी छात्र या कर्मचारी को व्यवहार सुधारने के लिए करते हैं।


बता दें कि वर्तमान अमेरिकी विदेश मंत्री मार्कों रुबियो को चीन का विरोधी माना जाता है। जब वह सांसद थे तब उन्होंने चीन के खिलाफ कई बार बयान दिए हैं। उनकी इन बयानों की वजह से चीनी सरकार उन पर अब तक दो बार प्रतिबंध भी लगा चुकी है। रुबियो चीन में मानवाधिकार की स्थिति को लेकर सवाल उठाते रहे हैं।

हालांकि अमेरिकी विदेश मंत्री ने चीनी विदेश मंत्री के इस बयान का जिक्र नहीं किया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि रुबियो ने वांग से कहा कि ट्रम्प प्रशासन चीन के साथ अपने संबंधों में अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाएगा। बयान में "ताइवान और दक्षिण चीन सागर में चीन की बलपूर्वक कार्रवाई पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia