गाजा में बड़ी संख्या में बच्चों समेत फिलीस्तीनियों की मौत जारी, संयुक्त राष्ट्र के अधिकार प्रमुख ने जताई चिंता

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने गुरुवार को कहा कि उसने पिछले सप्ताह की हिंसा में 5 से 7 अगस्त तक 48 फिलिस्तीनियों की मौत की पुष्टि की है। इनमें से कम से कम 22 पुरुष नागरिक थे, जबकि 17 बच्चे और चार महिलाएं भी शामिल थीं।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बाचेलेट ने इजरायल और फिलीस्तीन के बीच गाजा में हालिया तनाव में बच्चों सहित बड़ी संख्या में फिलीस्तीनियों के मारे जाने और घायल होने पर चिंता व्यक्त की है। बाचेलेट ने गुरुवार को जारी एक मीडिया बयान में कहा, "संघर्ष के दौरान किसी भी बच्चे को चोट पहुंचाना बहुत परेशान करने वाला है और इस साल इतने सारे बच्चों की हत्या और अपंगता चिंतित करती है।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने गुरुवार को कहा कि उसने पिछले सप्ताह की हिंसा में 5 से 7 अगस्त तक 48 फिलिस्तीनियों की मौत की पुष्टि की है। इनमें से कम से कम 22 पुरुष नागरिक थे, जबकि 17 बच्चे और चार महिलाएं भी शामिल थीं।


दोनों देशों में जारी तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय के आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि पिछले सप्ताह में कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र में 19 फिलिस्तीनी बच्चे मारे गए हैं, जिससे इस वर्ष की शुरुआत के बाद से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने उल्लेख किया कि जब गाजा में नवीनतम तनाव को कम करने के लिए संघर्ष विराम जारी है, वेस्ट बैंक में तनाव बहुत अधिक है, जहां 9 अगस्त को गोला बारूद से चार फिलिस्तीनी मारे गए थे और 90 अन्य घायल हो गए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia